Hyundai venue 2025: हुंडई मोटर इंडिया ने 2025 न्यू वेन्यू का टीजर लॉन्च कर दिया है।टीजर में SUV के नए डिजाइन की झलक दिखाई गई है जिसमें शार्प LED लाइटिंग एलिमेंट्स और एक बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल दिखाया गया है जो हुंडई वेन्यू के लेटेस्ट डिजाइन को दर्शाता है।न्यू हुंडई वेन्यू 2025 नेक्स्ट जेनरेशन की वेन्यू का डबल ग्लोबल डेब्यू है इसका प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा।
न्यू हुंडई वेन्यू 2025 का टीजर लॉन्च
न्यू वेन्यू 2025 टीजर में हुंडई की नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ एक नया फ्रंट फेसिया दिखाया गया है जिसमें नई डिजाइन की गई ग्रिल और वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैम्प्स के साथ शार्प एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स हैं 4 नवंबर को लॉन्च होने वाली यह नई वेन्यू अबतक की सबसे स्टाइलिश और एडवांस्ड अवतार में आने वाली एसयूवी है।
हुंडई क्रेटा और अल्काजार से इंस्पायर्ड न्यू लुक
आप देखेंगे कि,पहली नजर में न्यू वेन्यू 2025 का डिजाइन पूरी तरह से नया नजर आता है नई वेन्यू पहले से ज्यादा मजबूत और क्लासी दिखती है जिसमें आयताकार ग्रिल,C आकार के LED DRLs,वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप,बोनट के ऊपर फैली एलईडी स्ट्रिप डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम,पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग और लेवल 2 एडीएएस दिया गया है।कॉम्पैक्ट एसयूवी में अब हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड एक नया सी-पिलर,नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स और फ्लैटर डोर पैनल्स हैं रियर प्रोफाइल अधिक स्कल्प्टेड टेलगेट और कनेक्टेड एलईडी टेललैम्प्स की झलक मिलती है।
केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस ने खींचा ध्यान
नई वेन्यू 2025 के केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस दिया है नई क्रेटा और अल्काजार की तरह इसमें भी इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दो 12.3 इंच की कर्व्ड स्क्रीन दी गई साथ ही डैशबोर्ड में टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल,नए डिजाइन वाले एसी वेंट और लेवल-2 ADAS दिया गया है।हुंडई वेन्यू के अपडेट वर्जन में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,ब्लाइंड स्पॉट टक्कर की वार्निंग,फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक 360 डिग्री वाला कैमरा शामिल किया गया है।
किन गाड़ियों से मिलेगी टक्कर?
Tech up front, power all around and ready to takeoff…
Redefining first impressions.
Stay tuned. #Hyundai #HyundaiIndia #ILoveHyundai #staytuned pic.twitter.com/EfYFUaCcZl
— Hyundai India (@HyundaiIndia) October 24, 2025
न्यू हुंडई वेन्यू 2025 में 83PS, 1.2L पेट्रोल, 120PS, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 116PS, 1.5L डीजल इंजन दिया जाएगा।ट्रांसमिशन ऑप्शंस में वही 5 स्पीड मैनुअल,6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल होंगे।अब देखना यह दिलचस्प होगा 4 नवंबर को लॉन्चिंग के बाद कंपनी क्या कीमत तय करती है मौजूदा मॉडल की कीमत 7.26 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 7.26 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 12.46 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) तक जाती है।सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसकी सीधी टक्कर ऑल न्यू वेन्यू टाटा नेक्सॉन,मारुति ब्रेजा,किया सोनेट,महिंद्रा एक्सयूवी 3ओ,निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगी।
Read more : Bihar Election: सिवान में अमित शाह का हमला, कहा- ‘सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं, ओसामा को जीतने नहीं देंगे’




