‘मैं काशी का कर्जदार हूं’, 3900 करोड़ रूपये की सौगात देकर बोले PM मोदी

Yuraj Singh
PM Modi in Varanasi
PM Modi in Varanasi

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 अप्रैल) वाराणसी में 3900 करोड़ रूपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ।”

काशी बन रही आरोग्य की राजधानी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।”

पीएम ने ज्योतिबा फूले को किया याद

“पीएम मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि, “महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया है। आज हम उनके विचारों को उनके संकल्पों को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं और नई ऊर्जा दे रहे हैं।”

10 सालों में बनारस के विकास ने नई गति पकड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है। आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता विकास का उत्सव मनाने इकट्ठा हुई है। पिछले 10 सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं।”

ये भी पढ़ें: वक्फ जागरण अभियान चलाएगी BJP, हर राज्य में बनाए गए संयोजक

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version