I Love Muhammad Controversy: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 4 अक्टूबर, शनिवार से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार का आयोजन किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त जुटे और उन्होंने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ देश के वर्तमान सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही पूरे देश का भ्रमण करूंगा। ऐसा कोई कोना नहीं बचेगा, जहां मैं न पहुंचूं।”
‘हिंदू विरोधियों को या देश छोड़ना होगा या घर वापसी करनी होगी’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “हम हिंदू विरोधियों को या तो देश छोड़ने पर मजबूर करेंगे या उनकी घर वापसी कराएंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत एक सनातन संस्कृति वाला देश है और यहां हिंदुओं को दबाने की साजिश अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर दी प्रतिक्रिया
हाल में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हुए विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने संतुलित बयान देते हुए कहा, “मुझे मोहम्मद से प्रेम है — इसमें कोई बुराई नहीं है, जैसे मुझे महादेव से प्रेम है — इसमें भी कुछ गलत नहीं है। लेकिन अगर कोई ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाएगा, तो न कानून और न ही हिंदू समाज उसे बख्शेगा।” उन्होंने समाज में शांति और सम्मान बनाए रखने की अपील की।
जबरन धर्मांतरण पर की सख्त सिफारिश
जबरन धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा, “संविधान के अनुसार किसी को भी जबरदस्ती, लालच या धोखे से धर्मांतरण कराने का अधिकार नहीं है। यदि कोई स्वेच्छा से धर्म बदलता है, तो वह उसका व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन बलपूर्वक, षड्यंत्र या अंधविश्वास फैलाकर धर्म परिवर्तन कराना घोर पाप है।” उन्होंने इस अपराध के लिए मृत्युदंड जैसी सख्त सजा का प्रावधान करने की मांग की।
पत्थरबाजी की घटनाओं को बताया साजिश
हाल ही में विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर हुई पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक पूर्वनियोजित अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसका मकसद है देश के हिंदू समाज को डराना। “होली, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और राम जुलूस पर पथराव — यह सब एक बड़ा ट्रेंड बन गया है। विदेशी ताकतें इसके पीछे हैं,” उन्होंने कहा।
‘अब हिंदू जागेगा और डटेगा’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब समय है कि हिंदू समाज जागे और संगठित होकर खड़ा हो। उन्होंने अपने अनुयायियों से अपील करते हुए कहा, “हिंदुओं, अब तुम माला और भाला दोनों अपने साथ रखो।” उन्होंने कहा कि देशभर में पदयात्राओं का आयोजन कर वे हिंदुओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, ताकि वे किसी भी षड्यंत्र के सामने न झुकें।
धीरेंद्र शास्त्री का रायपुर में दिया गया यह बयान एक ओर धार्मिक भावनाओं को जगाने वाला था, तो दूसरी ओर समाज में चल रही संवेदनशील घटनाओं पर उनकी बेबाक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली.
Read More: SMS Hospital Fire: SMS अस्पताल ICU आग हादसे में 8 की मौत, सीएम ने गठित की जांच कमेटी

