I Love Muhammad: ‘आई लव मोहम्मद’ का बवाल अब सिर्फ दो समुदायों के बीच ही नहीं बल्कि राजनीति पर भी गहरी असर डाल रहा है। 5 सितंबर से शुरू हुए इस विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कानपुर से लेकर महाराष्ट्र तक फैल चुका है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र के बीड जिले में आयोजित ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान एक मौलाना द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित और भड़काऊ बयान देने से नया विवाद खड़ा हो गया है। मौलाना का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक हलकों और आम जनता में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
Read more: Aaj Ka Rashifal: 27 सितंबर को होगा सूर्य का नक्षत्र गोचर, जानें 12 राशियों के जीवन पर कैसा होगा असर
सीएम योगी को दी गई खुली धमकी
आपको बता दें कि, वायरल वीडियो में मौलाना ने कहा, “तेरे में इतनी हिम्मत है तो माजलगांव में आ। आई लव बैनर लगाने वाले को तू गिरफ्तार करेगा तो कसम खुदा की मुस्तफा मस्जिद के सामने से उस &%$£ को चैलेंज करता हूं, यहां तुझे दफना दिया जाएगा।” यह बयान सीधे तौर पर सीएम योगी के लिए कहा गया है, जिससे प्रदेश और देश की राजनीति में हलचल मच गई है।
मौलाना की पहचान अब तक अधूरी
फिलहाल, इस विवादित बयान देने वाले मौलाना की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों की ओर से उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। अभी तक माजलगांव पुलिस थाने में इस मामले को लेकर कोई FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन दबाव बढ़ता जा रहा है।
‘आई लव मोहम्मद’ बनाम ‘आई लव महादेव’ विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर से हुई थी, जिसने धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों तक आग फैला दी। महाराष्ट्र में रज़ा एकेडमी द्वारा इस अभियान को समर्थन मिलने के बाद कई शहरों में इसे लेकर आयोजन और प्रचार किया गया। इसके जवाब में अब मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। दोनों समुदायों के बीच तनावपूर्ण माहौल बनने लगा है और नारेबाज़ी के साथ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
Read more: Delhi HC On UCC: UCC पर दिल्ली HC का बड़ा बयान, “धार्मिक कानून, राष्ट्रीय कानून से ऊपर कैसे?”
बरेली में प्रदर्शन और पत्थरबाज़ी
26 सितंबर को यह ट्रेंड उत्तर प्रदेश के बरेली तक पहुंच गया। यहां जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, जबकि प्रशासन ने पहले ही प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे हालात बेकाबू हो गए। जल्द ही पत्थरबाज़ी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लगभग एक घंटे तक शहर में तनावपूर्ण स्थिति रही, लेकिन फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है।
बीजेपी का बयान – “मौलाना बनना चाहता था मशहूर”

बीजेपी ने इस पूरे मामले को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश बताया है। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि मौलाना ने जानबूझकर सीएम योगी को टारगेट किया ताकि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो और चर्चा में आ सके। साथ ही, बीजेपी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
