‘लाल चौक पर भाषण दे रहा था तो मेरी……’पूर्व गृह मंत्री ने बताया क्या था पहले J&K और अब क्या हालात?

Akanksha Dikshit
Sushil Kumar Shinde

Jammu and Kashmir News: बदलते भारत के बदलते कश्मीर की यह कहानी है। जहां कभी श्रीनगर के लाल चौक पर तिंरगा लहरानें में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते थे। आज उसी लाल चौक पर बड़े ही शान से तिरंगा लहराता है जो बदलते कश्मीर का परिचय है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जब से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को पूरी तरह से समाप्त किया है तभी से जम्मू-कश्मीर में जैसे लोगों ने खुली हवा में सांस लेना शुरु कर दिया है। आर्टिकल 370 के समाप्त होने के बाद अब जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं। जिसमें कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी और नेशनल कांफ्रेंस भी अपना पूरा दम लगाए है।

Read more: Kalindi Express को पलटाने की साजिश की जांच में चौंकाने वाली जानकारियां आईं सामने, ISI पर जाकर अटकी संदेह की सुई

पूर्व गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर में जाने से लगता था डर

जम्मू-कश्मीर के बदलने की कहानी हम नहीं कर रहे बल्कि खुद एक कांग्रेस नेता ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि,जम्मू-कश्मीर अब बदल चुका है वहां लोग खुली हवा में अब सांस ले रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने स्वीकार किया है कि,यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जब वह गृह मंत्री थे तो उन्हें लाल चौक पर भाषण देने में डर लगता था। सुशील कुमार शिंदे ने स्वीकार किया कि,विजय धर ने उन्हें श्रीनगर में लाल चौक पर जाने की सलाह दी थी। उनकी बात मानकर मैं वहां गया पब्लिसिटी भी मिली लेकिन जब मैं लाल चौक पर भाषण दे रहा था तो खुद को बहुत डरा हुआ महसूस कर रहा था।

Read more: भागलपुर में BJP नेता पर बम और गोलियों से हमला, तलवार से किया सिर पर प्रहार

“लाल चौक पर भाषण देते समय मैं डरा हुआ था”

आपको बता दें कि,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने यह सारी बातें अपनी पुस्तक के विमोचन के मौके पर कही जहां उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। सुशील शिंदे के इस बयान के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाए जाने का विरोध किया है लेकिन खुद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इशारों-इशारों में कह रहे हैं। कश्मीर में अब माहौल बदल चुका है पहले उन्हें वहां डर लगता था।

Read more: सुप्रीम कोर्ट ने Shashi Tharoor को राहत दी! ‘शिवलिंग पर बिच्छू’ बयान पर अवमानना की कार्रवाई पर लगाई रोक

BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार

सुशील कुमार शिंदे के इस बयान पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक पोस्ट में लिखा…यूपीए काल के गृह मंत्री सुशील शिंदे ने अपने संस्मरण के विमोचन के अवसर पर स्वीकार किया कि,उन दिनों कश्मीर घाटी में हालात इतने खराब थे कि वे भी वहां जाने में डरते थे तब से हालात नाटकीय रूप से बदल गए हैं। हर साल 2-3 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आते हैं। यहां तक कि ‘बालक बुद्धि’ और उनकी बहन को भी बर्फ के गोले के साथ खेलते देखा गया।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा,यूपीए काल के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने माना कि,उन्हें जम्मू-कश्मीर जाने में डर लगता था आज राहुल गांधी आराम से कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं बर्फ से खेलते हैं लेकिन कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं।

Read more: Haryana Assembly Elections: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version