सस्ता हुआ ऐपल iPhone 11, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
सस्ता हुआ ऐपल iPhone 11, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
iPhone 11: ऐपल सात सितंबर को iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर सकता है, इस बीच आईफोन की कीमतों में कटौती जारी है जैसे-जैसे 7 सितंबर करीब आ रहा है वैसे-वैसे ऐपल के पुराने आईफोन सस्ते हो रहे हैं, iPhone 13, iPhone 12, iPhone SE, iPhone SE 2 और iPhone SE 3 को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसी क्रम में अब iPhone 11 की कीमतों में कटौती की गई है, ऐपल ने पुराने आईफोन की कीमत में आधिकारिक तौर पर कम नहीं की है, 2019 में लॉन्च हुए iPhone 11 को ग्राहक अब OnePlus 10R 5G की कीमत में खरीद सकेंगे. यह फोन अब मिड प्राइस रेंज में उपलब्ध है, कंपनी ने iPhone 11 को भारत में 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद इस फोन की कीमत 49,900 रुपये हो गई था। फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 का बेस मॉडल 39,999 रुपये में उपलब्ध है, इस फोन को खरीदने पर लगभग 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ऐपल iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले मिलता है, फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1792 x 828 पिक्सल है और यह 625 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, फोन के डिस्प्ले में LCD पैनल दिया गया है। यह फोन A13 Bionic चिपसेट पर काम करता है, आईफोन 11 में 64GB और 128GB का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है, iPhone 11 में ट्रू डेप्थ फेशियल रेकोग्निशन फीचर मिलता है, iPhone 11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड प्राइमरी कैमरा दिया गया है वंही फोन में 12MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 12MP का कैमरा मिलता है।