घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची IAS अफसर,मचा हड़कंप

Mona Jha

Firozabad SDM News:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला आईएएस का औचक निरीक्षण चर्चा में आ गया है। दरअसल फिरोजाबाद स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला एसडीएम घूंघट में मरीज बनकर पहुंची जिसके बाद वो आम जनता की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाईन में लग गईं। जिसके बाद वो वहां पर आम लोगो से स्वास्थ्य केंद्र के बारें में पुछने लगी , वहीं शुरू में उन्हें कोई पहचान नहीं पाया, लेकिन जब खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम हैं, तो वहां मौजूद कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।वहीं महिला एसडीएम के निरीक्षण में अस्पताल में कई खामियां सामने आई हैं। जिस पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

Read more : पुरानी रंजिश के चलते घर मे लगाई आग,पुलिस ने FIR की दर्ज

अस्पताल में अचानक पहुंची SDM

आपको बता दें कि फिरोजाबाद के सरकारी अस्पतालों में अनियमितता, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। जिसके बाद अधिकारियों के स्तर पर इस मामले में ध्यान नहीं देने की शिकायत भी प्रशासनिक स्तर पर की जा रही थी। जिसके बाद एसडीएम सदर कृति राज ने स्वयं मामले के निरीक्षण का फैसला लिया।जहां वो जांच करने वहां पहुंच गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पहुंची तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही दुपट्टे से घूंघट किया। अपने साथ आए कर्मियों को बाहर रोका। एसडीएम ने साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया।

Read more : Smoking की लत इन गंभीर बीमारियों को देती है बुलावा..

सख्त कार्रवाई की जाएगी

वहीं इस दौरान SDM सदर कृति राज ने इस दौरान अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली। वहीं अस्पताल पहुंच कर उन्होंने मरीजों और आम लोगों से बात की। जैसे ही वह अंदर दवाई चेक करने के लिए गई तो उन्हें बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट वाली मिली। उन्होंने जांच के दौरान पाया कि स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति रवैया बहुत खराब है। एसडीएम को अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं। इस पर उन्होंने कहा कि-” तमाम अव्यवस्थाओं को नोट किया गया है। इसको लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने पर जोर दिया।”

Read more : Pm Modi ने तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का किया शिलान्यास

“शौचालय में तक में गंदगी पाई गई”

वहीं एसडीएम द्वारा बताया गया कि-” अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा लोगों को खड़े करके इंजेक्शन लगाये जा रहे थे, बेड पर काफी धूल जमा थी, साफ-सफाई नहीं थी, डिलीवरी रूम और शौचालय में तक में गंदगी पाई गई, कर्मचारियों में सेवाभाव का अभाव दिखा, फिलहाल, कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version