IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, होटल में थीं छुपी ,मेडिकल के बाद कोर्ट में करेंगे पेश

Mona Jha

Maharashtra News: देश की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS officer Pooja Khedkar) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुणे पुलिस ने उन्हें ताजा मामले में नोटिस जारी किया है। इस बीच पुलिस ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को गिरफ्तार कर लिया है।

उनका पहले मेडिकल किया जाएगा और इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। उन पर पुणे के एक गांव में किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप लगे थे। पुलिस ने उन्हें गुरुवार यानी की आज गिरफ्तार किया है।

Read more :PM मोदी के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाली भाषा इस्तेमाल कर रहे राहुल गांधी- BJP

मनोरमा खेडकर पर लगे ये आरोप

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के पास अन्य किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश की थी। इसपर जब किसानों ने विरोध किया तो पूजा की मां अपने बाउंसर के साथ जमीन पर पहुंची और किसानों को डराने धमकाने लगी।

इस दौरान उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी। इस पर किसानों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है और अब मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूजा की मां मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले पूजा खेडकर की मां मनोरमा को एक नोटिस जारी करके, अगले 10 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा था। जानकारी के मुताबिक वायरल हुआ वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का है।

Read more :NEET पेपर लीक पर SC में सुनवाई..CJI ने कहा,साबित करिए पूरी परीक्षा पर असर पड़ा तो दोबारा कराई जाए परीक्षा

होटल में छुपी थीं मनोरमा खेडकर

मनोरमा खेडकर को महाड के एक होटल से हिरासत में लिया गया था। वह इस होटल में एक शख्स के साथ ठहरी थीं, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था। इस होटल के मालिक अनंत का कहना है कि उन्होंने (मनोरमा) अपना नाम इंदुबाई बताया था और जिस शख्स के साथ वह इस होटल में ठहरी थीं. उसे उन्होंने अपना बेटा बताया था।मनोरमा की गिरफ्तारी को लेकर होटल के मालिक का कहना है कि गुरुवार तड़के 3.30 बजे लेडी कॉन्स्टेबल के साथ पुलिस की एक टीम यहां पहुंची थी और सुबह लगभग 6.30 बजे यहां से चली गई।इस दौरान पुलिस मनोरमा को भी अपने साथ ले गई।

Read more :बढ़ती जा रही Puja Khedkar की मुश्किलें,पिता भी रहे सरकारी कर्मचारी 2 बार हो चुके सस्पेंड

हम सरेंडर कर देंगे हथियार – वकील

वकील ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कोई भी अपराध या एफआईआर की जानकारी नहीं है। हमें पुणे सीपी से एक पत्र मिला है, हम पिस्तौल के संबंध में उसका भी जवाब देंगे। हमने 2006 में जमीन खरीदी थी। हमारे पास पिस्तौल का लाइसेंस है। उन्होंने कहा कि 24 साल से वह लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल कर रही थी। अगर जरूरत पड़ी तो हम वह हथियार सरेंडर कर देंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version