ICC T20I Rankings: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की ताजा टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए दुनिया का नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है. लंबे समय तक नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज ट्रेविस हेड वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं. अभिषेक शर्मा अब 829 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं, जबकि ट्रेविस हेड 814 प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा जारी
आपको बता दे कि, इस रैंकिंग में भारत के और भी बल्लेबाज टॉप 10 में हैं। तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में जगह बनाई है। वहीं, भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और 11वें स्थान पर आ गए हैं.
अभिषेक शर्मा का टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। 16 पारियों में उन्होंने 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 के करीब है, जो टी20 क्रिकेट में बेहद ऊंचा माना जाता है। अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 193.84 है, जो इस प्रारूप में सर्वाधिक है. उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं, साथ ही 41 छक्के और 46 चौके भी लगाए हैं.
अभिषेक शर्मा का क्रिकेट सफर और महत्वपूर्ण उपलब्धियां
अभिषेक शर्मा ने 6 जुलाई, 2023 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि उनके पहले मैच में खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उस मैच में उन्होंने 8 छक्के भी लगाए। इसके बाद लगातार 7 मैचों में उनकी फार्म खराब रही, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने फिर से अर्धशतक लगाया। इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक ने फिर सेंचुरी लगाई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में उन्होंने 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के शामिल थे।
विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टॉप पर पहुंचा अभिषेक
अपनी तेज और आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में खुद को एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया है। उनका यह विस्फोटक खेल ही उन्हें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिलाने में कारगर साबित हुआ। ऐसे प्रदर्शन से टीम इंडिया को भी टी20 विश्व कप और अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं में फायदा होगा। अभिषेक की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है और भविष्य में उनसे और बड़े प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

