ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज हार के बाद रैंकिंग में बदलाव, ऋषभ पंत को फायदा, कोहली को नुकसान

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ने के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है. पंत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर दुनिया के छठे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज का स्थान हासिल किया है.

Aanchal Singh
rishabh pant and virat kohli

ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद आईसीसी (ICC) ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फायदा हुआ है, जिन्होंने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 और 64 रन की पारियां खेली थी. उनके इस प्रदर्शन के कारण आईसीसी रैंकिंग में उन्हें बड़ा इनाम मिला है. ऋषभ पंत ने पांच स्थानों की छलांग लगाई और अब वह छठे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं.

Read More: सोने की तस्करी पर BSF का शिकंजा, 87.76 लाख रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

विराट कोहली टॉप-20 से बाहर

विराट कोहली टॉप-20 से बाहर

बताते चले कि, इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उन्हें आईसीसी (ICC) रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा. विराट कोहली आठ स्थान फिसलकर टॉप-20 से बाहर हो गए हैं और अब वह 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साल 2024 में कोहली ने सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं, जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग में गिरावट हुई हैच. इसी तरह सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं.

शुभमन गिल और रोहित शर्मा का प्रदर्शन

शुभमन गिल और रोहित शर्मा का प्रदर्शन

हालांकि, शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहा. गिल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई और अब वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. रोहित (Rohit Sharma) दो स्थान गिरकर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं, क्योंकि इस सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा.

Read More: Sharda Sinha: भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषाओं में दी अपनी आवाज …संगीत की दुनिया ने खोया एक अनमोल सितारा

आईसीसी बॉलर्स रैंकिंग में जडेजा की उन्नति

आईसीसी बॉलर्स रैंकिंग में जडेजा की उन्नति

बात करें गेंदबाजी रैंकिंग की तो, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोनों पारियों में कुल पांच विकेट लेकर दो स्थान का सुधार किया और छठे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं. उनके पास अब 802 रेटिंग अंक हैं. भारत के सबसे ऊंचे रैंक वाले टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो 838 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं.

कगिसो रबाडा ने हासिल किया पहला स्थान

कगिसो रबाडा ने हासिल किया पहला स्थान

आपको बता दे कि, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भी इस रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. रबाडा ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए आईसीसी (ICC) बॉलर्स रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Read More: Maharashtra: CM योगी के नारे को चुनौती! “बटेंगे तो कटेंगे” नारे के जवाब में ‘अमही टूटू देनार नहीं…’ से उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version