ICC Test Rankings : नए साल से पहले आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में बड़े बदलाव किये हैं। हालांकि टॉप-3 बल्लेबाज अपने स्थान पर कायम हैं। उनके रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के तुफानी बैट्समैन ट्रेविस हेड को काफी फायदा मिला है। वहीं, भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को नुकसान का साामना करना पड़ा। भारतीय टीम के स्टार खलाड़ी ऋषभ पंत लंबे समय के बाद टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर-1 पर कायम
आईसीसी द्वारा जारी नई रैंकिंग में इग्लैंड के जो रूट नबंर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैं। उनकी रेटिंग 895 की है। उनकी रेटिंग में कमी आने का बाद भी वह नंबर वन पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 876 की रेटिंग के साथ नंबर-2 पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
Alsho Read : Smriti Mandhana का बल्ला लगातार चल रहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा छठा अर्धशतक
जायसवाल पांचवें और ट्रेविस चौथे स्थान पर पहुंचे
आईसीसी द्वारा जारी नए टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को फायदा मिला है। ट्रेविस 825 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल 805 रेंटिंग के साथ एक स्थान खिसककर पांचवे स्थान पर पहुंच गए।
ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर
श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 759 रेटिंग के साथ छठें नंबर पर, साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 753 की रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर, न्यूजीलैंड के डिरिल मिचेल 725 रिटिंग के साथ आठवें नंबर पर और पाकिस्तान के साउद शकील 724 की रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए। आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक छलांग लगाते हुए 721 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पहुंच गए। ऋषभ पंत 708 की रेटिंग के साथ एक स्थान नीचे खिसक कर 11वें स्थान पर पहुंच गए।
Alsho Read : Manu Bhaker का फिर से टूटा दिल! खेल रत्न अवार्ड लिस्ट से नाम गायब, जानिए क्या है पूरा मामला