ICC world cup 2028: क्रिकेट का हो रहा है प्रसार, 2028 में 32 टीमों का विश्व कप आयोजित कर सकता है ICC

Chandan Das

ICC world cup 2028 : इटली की सफलता एक रास्ता दिखा रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियामक संस्था आने वाले दिनों में यूरोप और अफ्रीका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए एक नई पहल करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार जय शाह टी20 विश्व कप को 20 टीमों से बढ़ाकर 32 टीमों का करने पर विचार कर रहे हैं। खबर है कि ICC की वार्षिक बैठक में इस पर पहले ही व्यापक चर्चा हो चुकी है।

सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन

सूत्रों के अनुसार, ICC ने 6 सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया है। जिसका नेतृत्व न्यूजीलैंड के रोजर टोसी करेंगे। इसमें भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट खेलने वाले मजबूत देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। शनिवार को ICC बोर्ड की बैठक में 32 टीमों के विश्व कप के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस बार यह प्रस्ताव 6 सदस्यीय समिति के पास भेजा जा रहा है। अगर समिति इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे देती है तो ICC प्रस्तावित 32 टीमों के विश्व कप पर आगे बढ़ेगा। अगर ऐसा होता है तो यह न केवल 2028 का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा बल्कि यह सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता भी हो सकती है।

वाले टी20 विश्व कप में 20 टीमें खेलेंगी

2026 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में 20 टीमें खेलेंगी। इटली जैसी टीमें पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आईसीसी का मानना है कि इटली की सफलता ने दिखाया है कि यूरोप और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में क्रिकेट के विकास की गुंजाइश है। इसी उद्देश्य से क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इन देशों को विश्व मंच पर और आगे लाना चाहती है। दरअसल फ्रैंचाइजी लीग के आने के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है। जिन देशों में पहले लोग इस खेल से अनभिज्ञ थे वे भी क्रिकेट खेल रहे हैं। मेजर लीग क्रिकेट की सफलता भी आईसीसी को प्रोत्साहित कर रही है।

Read More : WCL 2025: आखिरी ओवर के तीन छक्कों ने पलटा मैच, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हराय

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version