“सरकार बनने पर डंके की चोट पर लागू करेंगे UCC”, जम्मू-कश्मीर में बोले रक्षा मंत्री

Mona Jha

Loksabha Election News2024 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 10 साल में किए गए कार्यों को गिनाया और दावा किया कि,बीजेपी अपने घोषणा पत्र में जो वादे करती है उसको जरुर पूरा करती है.जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,भाजपा की सरकार बनने पर डंके की चोट पर देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी.उन्होंन कहा भाजपा ने जो वादे किए उसको पूरा किया है।

Read more : 600 वकीलो के बाद अब 21 पूर्व जजों ने भी जस्टिस चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी,‘अनुचित दबाव बनाने’ का लगाया आरोप

रक्षा मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,राम मंदिर बनाना,धारा 370 को हटाना,तीन तलाक को समाप्त करने के संकल्प को भाजपा सरकार ने पूरा करके दिखाया है.उन्होंने कहा,जिस समय दुनिया के अधिकांश देश कोविड की समस्या से पीड़ित थे उस वक्त तो भारत के हालात ये थे कि,यहां पर कोविड से निजात दिलाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं थी लेकिन आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि,शायद ही भारत का ऐसा कोई नागरिक हो जिसको वैक्सीन की एक,दो या तीन डोज नहीं लगी हुई होगी।

Read more : Kejriwal से जेल में मिले भगवंत मान,हुए भावुक,कहा-‘आतंकवादियों की तरह..

अब तक 2 सीटों पर BJP ने घोषित किया उम्मीदवार

राजनाथ सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए जनसभा में कहा,उन्हें पूरा भरोसा है कि,जम्मू-कश्मीर की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी.जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटें हैं जहां पार्टी ने अब तक 2 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है.इसमें से जम्मू संभाग से उधमपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को और जम्मू सीट से जुगल किशोर शर्मा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है और अभी तक 3 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया जाना बाकी है।

Read more : देवभूमि से विपक्ष पर जमकर बरसे J. P. Nadda,गिनाई सरकार की उपलब्धियां

PM मोदी,CM योगी भी कर चुके जनसभा

आपको बता दें कि,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पहले 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था.इसके अलावा सीएम योगी भी यहां जितेंद्र सिंह के प्रचार के लिए जा चुके हैं.अब 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू के पलौरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रुस-यूक्रेन के मध्य हुए युद्ध का जिक्र करते हुए कहा,रुस-यूक्रेन के मध्य भयंकर युद्ध चल रहा था तब वहां कई भारतीय छात्र पढ़ाई करने के दौरान फंसे हुए थे.रुस के साथ-साथ यूक्रेन से भी मिसाइलें दागी जा रही थी लोग मारे जा रहे थे.ऐसे कठिन समय में हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने रुस,यूक्रेन और अमेरिका के राष्ट्रपतियों से बात की तब युद्ध को साढ़े चार घंटे के लिए रोक दिया गया और 22 हजार से अधिक छात्र सुरक्षित यूक्रेन से भारत आने में सफल हुए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version