बकाया बिल जमा नहीं किया तो पूरे गांव की बिजली हो गई गुल

Aanchal Singh

मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह

  • जेई की तुगलकी कार्यवाही से प्रताड़ना झेल रहे है। लोग
  • शाम होते ही गाँव मे छा जाता है अंधेरा

Mathura: मामला गोवर्धन के गांव अडींग स्थित रंगपुरा का है। जहां पर बकाया वसूली के उच्च अधिकारियों के निर्देशों के चलते पिछले एक माह से गांव रंगपुरा की विद्युत आपूर्ति काट दी गई है। जिसके चलते करीब 300 लोगों की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। विभाग की इस प्रक्रिया से गाँव के उपभोक्ता भी बहुत परेशान है। जो अपना बिल भर चुके हैं और लगातार भर रहे हैं।

read more: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे विपक्ष में PM का चेहरा,ममता बनर्जी ने रखा प्रस्ताव

विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। ग्राम पंचायत अडींग के गांव रंगपुरा की विद्युत आपूर्ति विभागीय कर्मचारियों ने पिछले चार दिन से काट दी है, इससे गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है जिससे ग्रामीण खासे परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि जेई की यह तुगलकी कार्यवाही है, इस प्रक्रिया में वह लोग भी प्रताड़ना झेल रहे हैं जो अपना बिल भर चुके हैं।

रात में चोरी की घटना का भय बना रहता

वही ग्रामीणों ने कहा कि बिजली काट दिए जाने से गांव में सर्दियों की रात में चोरी की घटना का भय बना रहता है। हालांकि गांव के ही रहने वाले फ़ौरन सिंह और सहाब सिंह कहते हैं कि उनका बिजली बिल बकाया नहीं है वे समय पर बिजली बिल जमा करते हैं। इसके बावजूद उनके घर का बिजली भी काट दी गई है। उनका कहना है कि गेहू के साथ घुन पीसने वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही है। यहां अचानक बिजली विभाग के लोग आए और पूरे गांव की बिजली काट दी। जब हमने जेई को फोन किया तो कहा गया कि गांव का बिजली बिल बाकी है।

read more: अफसर बनते ही पत्नी ने दिखाई बेवफाई,मिलने आए पति की करा डाली धुनाई

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version