सरकार में आए तो 20 लाख नौकरी आरक्षण के साथ देंगे-कौशांबी में बोले अखिलेश यादव

Mona Jha

Lok Sabha Election 2024 : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कौशांबी में चुनावी रैली की। रैली को संबोधित करते हुए सपा मुखिया ने कहा रिकॉर्ड मत से जीतकर इतिहास में सबसे कम उम्र का सांसद कौशांबी की जनता चुनकर भेजने वाली है। यह गौरव कौशांबी की जनता के नाम दर्ज होने वाला है। चौथे चरण के चुनाव होने के बाद भाजपा नेताओं के भाषण से भी बात से सामने आने लगी है कि बीजेपी चारों खाने चित्त हो गई है। पांचवें चरण का वोट पड़ने दीजिये बीजेपी साफ होने जा रही है। बीजेपी की केंद्र मे 10 साल व यूपी की 7 साल को मिलकर सपा मुखिया ने जनता से 17 साल का हिसाब मांगने की बात कही।

किसानों ने आंदोलन किया तो सड़क पर दीवार बनवाई

झूठे वादे का गणित समझाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसान की आय को दोगुना करने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार ने कुछ भी नहीं किया। किसानों ने आंदोलन किया तो सड़क पर दीवार बनवाई, कील लगवाई, पुलिस लगाया। लेकिन किसान ने दिल्ली में घेरा डालकर सालों साल सड़क पर धूप, गर्मी, बरसात का सामना कर तीन काले कानून को वापस कराने में सफलता हासिल की। अभी किसानों की लड़ाई खत्म नहीं हुई। एमएसपी कानून नहीं बनाया गया, जिससे यह लड़ाई अब भी जारी है।

“बीजेपी सरकार का लीकेज नहीं रुक रहा”

सपा प्रमुख ने कहा कि 10 साल में सरकार की नाकामी के चलते एक लाख किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज पूंजी पतियों का माफ किया। इसके लिए उन्होंने क्राइटेरिया बनाकर 5 लाख से अधिक की राशि वाले लोगों के कर्ज माफ किया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, युवा को नौकरी की बात इन्होंने की, लेकिन उनकी सरकार में पेपर लीक हो गए। 1-2-3-4- 5 नहीं 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए।

पुलिस भर्ती में दावा किया कि पूरी सुरक्षा की गई है। पेपर लीक नहीं होंगे, लेकिन 2 दिन परीक्षा होने के कुछ ही देर बाद पेपर लीक होने की बात सामने आ गई। परीक्षा रद्द करनी पड़ी। बीजेपी सरकार पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार का लीकेज नहीं रुक रहा”। बीजेपी वालों ने युवाओं के एक तिहाई जीवन से खेलने का काम किया है।

“सरकार में आए तो अग्नि वीर को समाप्त करेंगे”

अग्नि वीर योजना पर सवाल खड़े करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, वह समाजवादी लोग हैं। सरकार में आए तो आधी अधूरी नौकरी (अग्नि वीर) को समाप्त करेंगे। पुलिस के जवानों की तरफ इशारा कर कहा, खाकी वाले भी सावधान हो जाएं। बीजेपी सरकार अगर आई तो उनकी नौकरी भी 3 साल वाली हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने हवाई अड्डे, रेलवे, बैंक बेचने के मामले का हवाला दिया। महंगाई पर कमेंट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी की सरकार से पहले पारले जी के पैकेट में 10-12 बिस्कुट हुआ करते थे, लेकिन अगर यह सत्ता में रह गए तो एक बिस्कुट का पैकेट ही लोगों के हाथ आएगा। उन्होंने साइकिल की तरफ इशारा कर कहा पूर्व में साइकिल 1000 रुपये की मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत कितनी है यह सब जानते हैं।

“20 लाख नौकरियां आरक्षण के साथ युवाओं को देंगे”

उन्होंने वैक्सीन का हवाला देकर लोगों की जान का संकट पैदा करने की बात कही। वैक्सीन कंपनी द्वारा वापस लिए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिनके शरीर में वैक्सीन लग गई है। वहां से कैसे दवा वापस निकलेंगे। युवाओं से नौकरी की बात करते हुए उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन सरकार में आया तो बीजेपी सरकार द्वारा रोकी गई। 20 लाख नौकरियां आरक्षण के साथ युवाओं को देंगे।

बीजेपी सांसद को खटारा इंजन बता कर उसे बदलने की बात कही

सीएम योगी का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा, बगल में जनसभा करने आए योग करने वाले सब उल्टा-पुल्टा करते हैं। 46 को 56 पढ़कर नौकरी देने की बात करते हैं। पड़ोस में जनसभा करने वाले बीजेपी का तंबू उखड़ गया। साल 2022 के विधानसभा चुनाव का हवाला देकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कौशांबी की जनता का धन्यवाद किया। कहा कि उन्हें भरोसा है कि जब विपरीत हालात में जनता ने उन्हें तीनों सीट जीता कर दी है, तो इस बार भी वह विदेश से पढ़कर आए युवा पुष्पेंद्र सरोज को जिताकर संसद में भेजेंगे।

पुष्पेंद्र सरोज विदेश मे पढ़कर आपके बीच आया है। वह आपको देश दुनिया मे चल रहे विकास से जोड़ कर उन्नति के रास्ते पर ले कर आगे बढ़ेगा। बीजेपी के सांसद व प्रत्याशी विनोद सोनकर के वायरल वीडियो पर सपा मुखिया ने जमकर चुटकी ली। बीजेपी सांसद को खटारा इंजन बता कर उसे बदलने की बात कही। इसके लिए उन्होंने फ़तेहपुर की जनसभा की तरह नए गाने को बजवा कर अपने भाषण को खत्म किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version