31 December की रात अगर हुड़दंग करने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, UP Police ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न में किसी भी तरह की खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संदर्भ में महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।

Aanchal Singh
डीजीपी प्रशांत कुमार

Happy New Year 2025: नए साल 2025 (New Year 2025) के जश्न के लिए एक तरफ युवाओं की ओर से जहां पार्टी और सेलीब्रेशन की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी नए साल के जश्न पर हुड़दंगियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है।उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों को हुड़दंगियों से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए हैं साथ ही सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाने वालों से निपटने की भी खास तैयारी की है।

Read More: छतौना आछेपुर में हुए विकास की सच्चाई जानने ग्राउंड जीरो पर उतरी Prime TV टीम…जानिए ग्राम प्रधान के कार्यकाल में क्या हुए बदलाव?

नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वाले रहें सावधान

नव वर्ष के मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सख्त आदेश दिया है कि,31 दिसंबर की रात को प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को नियमों का समुचित पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।डीजीपी ने कहा,राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस पैदल गश्त करेगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

डीजीपी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 31 दिसंबर को गाड़ियों की विशेष चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया।शराब पीकर वाहन चलानों वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी।सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर रहेगी कड़ी नजर

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) लखनऊ कमिश्नरेट अमित वर्मा (Amit Verma) ने भी आगामी नव वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।अमित वर्मा ने बताया कि,सार्वजनिक स्थानों,पार्कों,मॉल,होटलों,अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं संवेदनशील वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास कजम उठाए जाएंगे।पुलिस अधिकारी अमित वर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि,नए साल के जश्न में भी कानून के नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें उन्होंने साफ किया कि,शराब पीकर और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Read More: गांवों तक पहुंच रही सरकार की योजनाएं ? Prime TV की टीम ने Maharajganj के ग्राम कोल्हुई का किया रियलिटी चेक

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version