IFFI 2024 Winners: IFFI गोवा में विक्रांत मैसी को मिला खास सम्मान, तो वही ‘लंपन’ बनी बेस्ट वेब सीरीज…सितारों रही धूम

55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के समारोह का समापन हो गया है। जिसमे विक्रांत मैसी ने Personality of the Year का अवॉर्ड जीता है।

Shilpi Jaiswal

55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के समारोह का समापन हो गया है। यह समारोह गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्राम 28 नवंबर, 2024 को होने वाला नौ दिनों के सिनेमाई उत्सव के समापन का प्रतीक था, जिसमें 75 देशों की 200 से अधिक फिल्में शामिल रहीं।

बता दे, गोवा फिल्म फेस्टिवल में अध्यक्ष के रूप में आशुतोष गोवारिकर के साथ एंथनी चेन, एलिजाबेथ कार्लसन, फ्रान बोर्गिया और जिल बिलकॉक की जूरी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रही थी, जिन्होंने अलग-अलग कैटगरी के विजेताओं के नाम की घोषणा की। जिसमे विक्रांत मैसी ने पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर (Personality of the Year) का अवॉर्ड जीता है।

Read More:Raj Kundra के पोर्नोग्राफी केस में ED की बड़ी कार्रवाई, Shilpa Shetty के घर समेत UP में कई जगह छापेमारी

विक्रांत मैसी

’12वीं फेल’ में अपनी खास भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता विक्रांत मैसी को पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।

लंपन

निपुण अविनाश धर्माधिकारी के निर्देशन में बनी ‘लंपन’ ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) का अवार्ड जीता है। ये एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। जिसने दूर-दूर तक दर्शकों को अपनी तरफ खींचा किया है।

नवज्योत बांदीवाडेकर

नवज्योत बांदीवाडेकर ने अपनी मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के लिए भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार (award) जीता है।

लेवान अकिन

स्वीडिश फिल्म के निर्माता लेवान अकिन की क्रॉसिंग ने प्रतिष्ठित ICFT-UNESCO Gandhi Medal का खिताब जीता।

Read More:Vidaamuyarchi का टीजर आया सामने, पोंगल 2025 में थ्रिल और एक्शन का होगा धमाल!

फिलिप नॉयस

ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता फिलिप नॉयस को उनकी शानदार और व्यापक सिनेमाई के लिए श्रद्धांजलि के रूप में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

लिथुआनियाई

सॉले ब्लियुवेट की निर्देशित की हुई लिथुआनियाई फिल्म ‘टॉक्सिक’ ने गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड जीता है। बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड वेस्टा माटुलाइट और लेवा रुपेइकाइट ने ‘टॉक्सिक’ में अपने शानदार एक्टिंग के लिए संयुक्त रूप से जीता है। यह फिल्म दो 13 साल की लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो एक मॉडलिंग स्कूल में जाती हैं।

Read More:Netflix पर छाएगा रोमांच! Sikandar Ka Muqaddar में दिखेगा सस्पेंस का जादू

IFFI 2024 के विजेता
बेस्ट वेब सीरीज- लैम्पन मराठी भाषा
बेस्ट एक्टर- क्लेमेंट फेवौ होली काउ
बेस्ट एक्ट्रेस- वेस्टा माटुलिएट और इवा रुपेइकाइट टॉक्सिक
गोल्डन पीकॉक बेस्ट फिल्म- टॉक्सिक लिथुआनियाई लैंग्वेज
बेस्ट डायरेक्टर- बोगदान मुरेसानु द न्यू ईयर दैट नेवर केम
बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म डायरेक्टर अवार्ड- सारा फ्रीडलैंड फैमिलियर टच
स्पेशल मेंशन बेस्ट एक्टर मेल – एडम बेसा हू डू आई बिलॉन्ग टू
स्पेशल जूरी अवार्ड- लुईस कौरवोइसियर होली काउ

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version