Unnao में आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने पुलिस थाने का निरीक्षण कर नन्हे फरिश्ते प्रोजेक्ट की शुरुआत की

Aanchal Singh
unnao

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।मंगलवार को आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार ने उन्नाव के दही थाने का निरीक्षण कर कई जन-केंद्रित पहलों की शुरुआत की साथ ही थाने में नन्हे फरिश्ते प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।इस प्रोजेक्ट के तहत पुलिसकर्मियों और पीड़ित महिलाओं के बच्चों के लिए खेल-कूद और मनोरंजन की विशेष सुविधाएं विकसित की गई।इस मौके पर आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि,इस तरह की पहल से बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास में मदद मिलेगी।

Read More: Lucknow में भ्रष्टाचार की सड़क निर्माण का खेल,बनी बनाई सड़क को तोड़कर फिर से किया गया निर्माण

आईजी प्रशांत कुमार ने किया उन्नाव जनपद में थाने का दौरा

आईजी प्रशांत कुमार ने किया उन्नाव जनपद में थाने का दौरा

उत्तर प्रदेश के आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने दही थाने के अंदर अलग-अलग जगहों पर जाकर थाने का गहन निरीक्षण किया जिसमें कार्यालय,हवालात,सीसीटीएनएस और मलखाना शामिल थे।आईजी ने मालखाना इंजार्ज को जब्त सामग्री के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और पुलिसकर्मियों से पारदर्शी कार्य प्रणाली अपनाने को कहा।इस दौरान आईजी ने स्कूली बच्चों से संवाद कर उन्हें पढ़ाई और अनुशासन का महत्व समझाया।

पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद को बढ़ावा देने पर दिया जोर

पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद को बढ़ावा देने पर दिया जोर

आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग चौकीदारों को सम्मानित करते हुए साइकिल और कंबल वितरित किए आईजी की ओर से उठाया गया यह कदम ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।आईजी ने अपने उन्नाव दौरे को लेकर इस कदम को पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना बताया आईजी ने इस कदम को पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता बताया।महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष योजनाओं पर जोर देते हुए आईजी ने कहा कि,पुलिस विभाग को महिला कर्मचारियों और उनके परिवारों की जरुरतों का ध्यान रखना चाहिए।

पुलिस थाने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर दिया जोर

पुलिस थाने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर दिया जोर

उन्नाव जनपद के दही थाने में आईजी प्रशांत कुमार के इस दौरे को पुलिस थानों की व्यवस्थाओं में नवाचार और बदलाव की दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम बताया जा रहा है।अपने दौरे को लेकर आईजी प्रशांत कुमार ने बताया पुलिस थानों में ऐसा माहौल होना चाहिए जहां शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक के साथ साझा कर सके साथ ही थानों की व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने पर भी जोर दिया।

Read More: Mahakumbh की Viral Girl Monalisa का खूबसूरत मेकओवर, फिल्म में आने का मिला ऑफर

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version