एलडीए में भ्रष्टाचार के कारण लगातार हो रहे अवैध निर्माण कार्य

Laxmi Mishra

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का मामला सामने आ रहा है। एलडीए उपाध्यक्ष समेत मंडलायुक्त लगातार अवैध निर्माण को रोकने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन अधिकारी केवल कागजों पर अवैध निर्माण सीलिंग की जा रही है, जबकि जमीनी स्तर पर उसमे काम होता नजर आ रहा है। एलडीए का जोन 5 में ज्यादातर अवैध निर्माण कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

एलडीए लगातार बिल्डिंगो को सील कर रही

प्राइम टीवी की टीम जोन 5 के अनौरा कला में अवैध रूप से बन रहे रो हाउस को देखने पहुंची तो यहां पर जोरो शोरो से काम चल रहा है। इन अवैध निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जब ओएसडी श्रद्धा चौधरी से बात करनी चाही गई तो ओएसडी साहिबा द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देना चाह रही हैं। इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की एलडीए के अधिकारी किस तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए एलडीए के रेवेन्यू को चूना लगा रहे हैं।

Read More: नसबंदी कराने के बाद महिला हुई गर्भवती, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

गौरतलब है की एलडीए लगातार बिल्डिंगो को सील कर रही है लेकिन अवैध निर्माण को बढ़ावा भी वही दे रही है। लखनऊ जोन पांच की बात की जाए इस क्षेत्र में लगातार अवैध कॉलोनी समेत अपार्टमेंट और मकान बनते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र की ओएसडी श्रद्धा चौधरी की बात करें तो वह फील्ड पर नजर नहीं आती हैं। गुडंबा इलाके की बात करें तो स्कॉर्पियो क्लब के पास और अधरखेड़ा में अवैध कॉलोनी घोषित होने के बावजूद वहां पर निर्माण जारी है। ठीक उसी तरह की तस्वीर चिनहट के औराकला इलाके की भी सामने आ रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version