Illegal Liquor: अवैध शराब बिक्री पर पुलिस का शिकंजा, 200 लीटर शराब सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

Sharad Chaurasia
Highlights
  • अवैध शराब बिक्री

Saranggarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड़ में दिख रही है। प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव और पोलिंग बूथो पर किसी तरह की कोई लड़ाई झगड़ा न हो, इसलिए जिले का डीएम समेत सभी पुलिस कर्मी प्रदेश के बाहर से आने वाली गाड़िया व सभी जिलों में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। बता दें इस साल के अंत तक 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे।

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध शराब बेंचने वाले आरोपियो के खिलाफ बड़ी मुहिम छोड़ दी है। जिले के अलग- अलग थानों में लगभग 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन सब आरोपियो के पास से महुआ की कच्ची 200 लीटर की शराब बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियो को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया।

Read more: इस वजह से हुआ बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा…

डीएसपी मनीष कवर ने दी जानकारी

चुनाव से पहले वारिष्ठ अधिकारियों द्वारा शराब, जुआं, सट्टा प्रभावी करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। मामले में डीएसपी मनीष कवर ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ उन्होंने कहा कि सभी थानों में और पुलिस कार्यालय में क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर सूचना दिया जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Read more: इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान.

जिलो में मिल रही अवैध शराब की शिकायत

छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश की पुलिस मुस्तैद हो गई है। जिले के विभिन्न जगहों से महुआ की कच्ची अवैध शराब की बिक्री लगातार मिल रही है। बता दें की पुलिस ने इस सभी आरोपियो को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। जिलें में अवैध शराब बिक्री की शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने पिछले दो दिनों में जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से 7 आरोपियों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से लगभग 200 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version