IMD weather alert: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पंजाब से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तरी गंगीय क्षेत्र से होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक एक कम दबाव वाला इलाका बना हुआ है। दक्षिण गुजरात से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। मौसम से संबधित इन प्रणालियों के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में और 24 मई तक उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है, वहीं पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो वहां 22 मई तक लू चलने की आशंका है।

दिल्ली-एनीआर में पांच दिन बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया है कि राजधानी दिल्ली में 20 से 25 मई तक बारिश की आशंका है, जिसके चलते रविवार तक बारिश हो सकती है। इस बीच आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। काफी हल्की बारिश के साथ और तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की तेजी से चल सकती हैं, जो कि गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं।
Read more: UP Weather Alert: यूपी में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं का कहर! जानें किस-किस जिले में अलर्ट जारी
जानें तापमान का हाल…
ऐसे में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी। पारा गिरकर 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। आपको बता दें कि 21 मई को अधिकतम तापमान 37 से 39 और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक के उतार-चढ़ाव भी देखे जा सकते हैं। सुबह की बात करें तो समय उत्तर पश्चिम दिशा से 20-25 किमी प्रति घंटे की गति से सतही हवाएं चलने के आसार हैं और धीरे-धीर कम होते हुए शाम तक इनकी गति 15 किमी प्रति घंटे से कम होने की संभावना है।

यूपी के मौसम में बदलाव
उत्तर प्रदेश में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम की माने तो यूपी में 20 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब से लेकर उत्तर बांग्लादेश तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ बना हुआ है। इसके परिणाम में अगले कई दिनों तक पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बंगलुरू कर्नाटक, कोंकण, ओडिशा और गोवा केरल के साथ ही मुंबई में भारी बारिश होने के भी आसार है।