Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली में देर रात यूपी एसटीएफ की टीम ने 1 लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।एसटीएफ टीम ने शामली के झिंझाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब ढाई बजे मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।यूपी एसटीएफ टीम की बदमाशों से आमने-सामने हुई इस मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर हो गए।बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को कई गोलियां लगी हैं जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश

एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है एसटीएफ टीम को इस दौरान बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।दरअसल,एसटीएफ को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि,इनामी बदमाश अरशद अपने कुछ साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है जिसके बाद एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी करके बदमाश को पकड़ने की कोशिश की इस पर बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरु कर दी इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से करीब आधे घंटे तक चली फायरिंग में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए।
खूंखार कग्गा गैंग का सदस्य था अरशद

एसटीएफ टीम की ओर से की गई फायरिंग में अरशद की गोली लगने से मौत हो गई है अरशद की मौत के साथ ही कग्गा गैंग को एक बड़ा झटका लगा है जिसके बाद पुलिस अब अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में लगी हुई है।अरशद थाना बेहट सहारनपुर में एक लूट मामले में वांछित चल रहा था पुलिस को इसका लंबे समय से इंतजार था।एडीजी जोन की ओर से बदमाश अरशद के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था अरशद के ऊपर लूट,हत्या और डकैती के एक दर्जन मामले दर्ज थे।
साल 2011 में मुस्तफा उर्फ कग्गा का हुआ था एनकाउंटर

गंगोह इलाके के बाढ़ी माजरा गांव निवासी मुस्तफा उर्फ कग्गा साल 2011 में एनकाउंटर में सहारनपुर पुलिस के हाथों ढेर हो गया था।मुस्तफा उर्फ कग्गा का इलाके में इस कदर का खौफ था कि,दिन ढलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर जाता था।स्थानीय लोगों का भी मानना है कग्गा का डर इस कदर था कि,पुलिसकर्मी भी चौकियों पर ताला लगाकर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाया करते थे।पश्चिमी यूपी सहारनपुर,शामली,कैराना,मुजफ्फरनगर,हरियाणा और उत्तराखंड में लूट,हत्या और फिरौती के कई मुकदमे इस गिरोह के खिलाफ दर्ज थे।2011 में मुस्तफा उर्फ कग्गा ने सहारनपुर में यूपी पुलिस के एक सिपाही की हत्या कर दी थी।
Read More: SSC CGL Typing Test में बड़ा बदलाव! तकनीकी कारणों से रद्द, अब कब होगी परीक्षा ?