Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में मुस्लिम समुदाय के कई लोग हिंदू धर्म अपना रहे हैं। धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म के रीति-रिवाज और परंपराएं उन्हें अत्यंत पसंद आई हैं। साथ ही, पूरे परिवार में महिलाओं को मिलने वाली इज्जत ने उन्हें हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यह प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है।
पुरखास गांव के मेहंदी अली परिवार ने किया धर्म परिवर्तन
बताते चले कि, कौशांबी (Kaushambi) जिले के सराय अकील थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में रहने वाले मेहंदी अली और उनके परिवार ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है। मेहंदी अली ने अपने परिवार के साथ मंझनपुर दुर्गा मंदिर जाकर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ किया और अपने नाम मेहंदी अली से बदलकर अनुज प्रताप रखा। उनकी पत्नी सायमा बानो ने अपना नाम सौम्या रखा, जबकि उनकी छोटी बेटी ने उर्वा से उर्वीजा नाम अपनाया है।
मेहंदी अली ने बताया धर्म परिवर्तन का कारण
मेहंदी अली ने बताया कि उन्होंने कई धर्मों की किताबें पढ़ी और सभी का अध्ययन किया। लेकिन सनातन धर्म में उन्हें सबसे अधिक आकर्षण महसूस हुआ। खासकर इस धर्म में माता, बहन और बेटियों को जो सम्मान मिलता है, वह उन्हें बहुत भाया। इसी वजह से उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया। उनका कहना है कि सनातन धर्म ने उन्हें एक नई दिशा और जीवन की समझ दी है।
Read More:Sultanpur Blast: सुल्तानपुर में पटाखा व्यापारी के घर में बड़ा विस्फोट, घर मलबे में तब्दील, कई घायल
पत्नी सौम्या ने बताया अपना अनुभव
सौम्या (पूर्व में सायमा बानो) ने कहा कि उन्हें सनातन धर्म बहुत अच्छा लगा और इसलिए वे अपने मुस्लिम समुदाय को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि अब वह अपने पति और बेटी के साथ मंझनपुर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन कर रही हैं। उनके अनुसार, इस धर्म में उन्हें सांस्कृतिक और सामाजिक तौर पर बेहतर सम्मान और सम्मानजनक जीवनशैली मिल रही है।
धार्मिक और सामाजिक बदलाव का असर
कौशांबी (Kaushambi) जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हिंदू धर्म अपनाने की यह घटना सामाजिक बदलाव की ओर एक संकेत है। ऐसे परिवार अब हिंदू धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों को अपनाकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। इस बदलाव में महिलाओं की भूमिका और उनकी इज्जत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो लोगों को इस धर्म की ओर आकर्षित कर रहा है।
धर्म परिवर्तन के इस नए दौर में कौशांबी के मुस्लिम परिवारों का हिंदू धर्म अपनाना एक सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव का उदाहरण है। मेहंदी अली और उनके परिवार की कहानी इस परिवर्तन की जीवंत तस्वीर पेश करती है, जो आने वाले समय में और भी ज्यादा देखने को मिल सकती है।
Read More:Lucknow Murder: लखनऊ में युवक की बेरहमी से हत्या? बोरे में नग्न हालत में मिला शव
