Maharajganj में सरकारी कर्मी की पत्नी ने जमकर काटा बवाल,गैर महिलाओं से संबंध के शक में बुरका पहनकर किया पति का पीछा…..

Maharajganj जिले के एक सरकारी कर्मचारी की पत्नी ने अपनी गुस्से की वजह से एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।

Mona Jha
maharajganj police station
maharajganj police station

संवाददाता:आशीष कुमार गुप्ता

Maharajganj News : महराजगंज जनपद के एक सरकारी बाबू की पत्नी ने बुरका पहनकर न सिर्फ पति का पीछा किया बल्कि उसे रंगे हाथ चाय की दुकान में गैर महिलाओ से बात करते पकड़ लिया।फिर क्या सरकारी बाबू की पत्नी ने जमकर वहां बवाल काटा और बाबू के ऑफिस पहुंचकर भी हंगामा किया। हंगामे के बाद बाबू को घर जाकर परिवारिक मामला निपटाने की बात कहकर उन्हें घर भेज दिया गया।वहीं मिश्रा जी की पत्नी के द्वारा बुरका पहनकर अपने पति को पकड़ने के अंदाज का वीडियो सामने आने के बाद बवाल बढ़ गया है। जहां एक ओर बुरका पहनने को लेकर अलग-अलग विवाद है वहीं इन सरकारी बाबू की पत्नी का बुरका पहनने का तरीका लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

Read more :Maha Kumbh 2025: अमिताभ बच्चन ने महाकुंभ को लेकर ऐसा क्या बोला, जिससे फैंस में बढ़ी चिंता!

महराजगंज में सरकारी बाबू की पत्नी ने काटा बवाल

महराजगंज जनपद के विकास भवन कार्यालय में महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय है।जहां जिला कार्यक्रम अधिकारी और उनके बाबू बैठकर विभाग को संचालित करते है। इसी कार्यालय में तैनात हैं एक मिश्रा बाबू।मिश्रा बाबू पर आरोप है कि,यह नौकरी के दबाव का हवाला देकर अपने परिवार में बच्चों और पत्नी पर ध्यान नहीं देते हैं।उनके ऊपर आरोप है कि,मिश्रा जी का कई महिलाओं से संबंध है।मिश्रा जी की पत्नी अपने पति की जासूसी करते-करते महिलाओं के घरों तक पहुंची लेकिन उन्हें कोई सटीक सुराग नहीं मिला।

Read more :Shahjahanpur में पुलिसकर्मी की मौत के बाद लखीमपुर खीरी में पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चलाया अभियान

महिलाओं से संबंध के शक में बुरका पहनकर किया पीछा

इसके बाद आखिरकार 16 जनवरी को मिश्रा जी की पत्नी ने बुरका पहनकर मिश्रा जी का पीछा किया और उन्हें एक मिठाई की दुकान पर दो महिलाओं के संग बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और वीडीओ बनाने लगी।जब अन्य महिलाओं ने उनके वीडियो बनाने का विरोध किया तो बाबू की पत्नी ने पति पत्नी के बीच नहीं आने की बात कर आगे बढ़ गई लेकिन पति-पत्नी के बीच का यह मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Read more :Sambhal News: 1978 के दंगे के बाद पीड़ित परिवार को मिला न्याय, अब वापस मिले घर और जमीन

पत्नी ने सरकारी कार्यालय में पहुंचकर काटा बवाल

सरकारी कार्यालय में तैनात मिश्रा जी की पत्नी ने महिला विकास भवन पहुंचकर भी जमकर बवाल काटा और नौकरी से सस्पेंड करने की मांग करने लगी।हालांकि वहां मौजूद लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। इस दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज से पूरा विकास भवन परिसर में बवाल मच गया।हालांकि महिला ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है लेकिन एक बात तो तय है कि,बुरका को लेकर जो विवाद देश भर में हो रहा है लेकिन यहां बुरका पहनना मिश्रा जी को पत्नी को जासूसी करने में खूब काम आया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version