मथुरा में दिनदहाड़े युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, हुआ मौत

Mona Jha

Mathura News : महानगर में हाईवे स्थित एटीवी फैक्ट्री के सामने दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आयी है। गुरूवार दोपहर एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया । इस घटना को देख लोगों की रूह कांप ऊठी। वहीं जब इस घटना के बारें में पुलिस को सूचना मिलने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए । वहीं परिजनों ने सुसराल वालो पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला कर हत्या का आरोप लगाया है।

Read more : अमरोहा पहुंचे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, बोले…”देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार..

दोनो परिवारों में विवाद शुरू

जानकारी के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र में नहरोली पुल के समीप गांव महोली निवासी 22 वर्षीय विजय पुत्र पप्पु को मारपीट के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मृतक के मामा देवी सिंह ने बताया कि विजय वृन्दावन स्थित होंडा कंपम्नी में कार्य करता था। इसका शादी दो वर्ष पूर्व गांव भुडरसू से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनो परिवारों में विवाद शुरू हो गया था। दोनो पक्षो ने राजीनामा के लिये 11 बार पंचायत हुई मगर नतीजा बेसर रहा।

Read more : एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा,लोकसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल!

मारपीट के बाद पेंट्रोल डालकर जिंदा जला दिया

कल गोवधर्न विधायक के आवास पर दोनो परिवार में सुलह होना था। मामा ने बताया कि आज दोपहर हाईवे थाने से फोन कॉल आया और राजीनामा लिखाने के लिये बुलाया था। थाने जाने के लिये पिता और पुत्र बाइक से जा रहे थे। तभी नरहोली पुल पर जाम लगने पर तीन चार युवको ने विजय को बाइक से खींच कर पुल के नीचे खींच ले गये और मारपीट के बाद पेंट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

Read more : इतिहास में पहली बार दिखेगा सऊदी अरब का हुस्न…

पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही

पिता के शोरगुल के बाद भीड़ एकत्र हो गयी तो हमलावर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। वहीं पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है। फिलाहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज घटना की जांच में जुट गयी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version