Milkipur by election 2025: अयोध्या की हॉट मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होना है उससे पहले भाजपा और सपा के बीच यहां कड़ी टक्कर देखी जा रही है।फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेट अजीत प्रसाद को समाजवादी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारकर दलित कार्ड खेला है तो वहीं भाजपा ने भी सपा के पीडीए फॉर्मूले का तोड़ निकालते हुए चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाकर सपा को कड़ा जवाब दिया है।
मिल्कीपुर में इकबाल अंसारी ने की बीजेपी को जिताने की अपील

मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।बीजेपी की ओर से योगी सरकार के कई मंत्री इन दिनों खूब अयोध्या का दौरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जीत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है इसके बावजूद सरकार में कई मंत्री इन दिनों बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
इकबाल अंसारी ने बीजेपी की जीत की मांगी दुआ
बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता से सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर सभी को चौंका दिया है।इकबाल अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है आज अयोध्या संवर गई है उन्होंने अयोध्या को चमका दिया है।यहां की जनता अयोध्या को देखे और मिल्कीपुर का ख्याल करे।अयोध्या में सड़कों से लेकर कुंड,पार्क वन्य सबका कायाकल्प हो गया है इसलिए जनता से मेरी अपील है उपचुनाव में सीएम योगी का ख्याल रखें यह मेरी दुआ है।

इकबाल अंसारी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए दुआ की और कहा,अल्लाह से मेरी दुआ है बीजेपी जीतेगी और कमल खिलेगा।इकाबल अंसारी ने कहा,अल्लाह से मैंने लोकसभा चुनाव में दुआ मांगी थी तो अल्लाह ने मेरी दुआ सुनी और फिर से पीएम नरेंद्र मोदी बने।
मिल्कीपुर उपचुनाव की रोचक हुई लड़ाई

आपको बता दें कि,5 फरवरी को मिल्कीपुर में उपचुनाव है जहां 8 फरवरी को चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी।भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर में चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया है।वहीं समाजवादी पार्टी ने भाजपा से पहले ही सांसद अवेधश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतार दिया था।दोनों उम्मीदवार पासी समुदाय से आते हैं ऐसे में मिल्कीपुर में चुनावी लड़ाई बेहद रोचक हो गई है।

