‘एक साल में मुझे सबकी याद आई…Love You All’, Manish Sisodia ने जनता के नाम की भेजी चिट्ठी

Aanchal Singh

Manish Sisodia Letter From Jail: शराब नीति घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से चिट्ठी लिखी है. उन्होंने तिहाड़ जेल से अपनी विधानसभा पटपड़गंज की जनता के नाम की चिट्ठी भेजी है. उन्होंने चिट्ठी में सीएम केजरीवाल की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही जेल से बाहर मिलेंगे. उन्होंने लिखा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई, सब ने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया. जैसे आजादी के वक्त सब ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं.

read more: चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए देश के इन हिस्सों में जाएं..

‘केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई’

cm kejriwal and manish sisodia

मनीष सिसोदिया ने सीएम केजरीवाल की तारीफ करते हुए चिट्ठी में लिखा कि मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई. बता दे कि मनीष सिसोदिया, पिछले एक साल से दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं. बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस मामले में जमानत के बाद जेल से रिहा हुए थे. रिहाई के बाद उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिजनों से मुलाकात की.

केंद्र पर जमकर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था, अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी और नेल्सन मंडेला को भी जेल में रखा. अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ.

‘मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा’

आगे उन्होंने शिक्षा क्रांति का जिक्र करते हुए लिखा कि, विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है. मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई. अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, “शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All”. जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा. आप लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत है. मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा. सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है. आप सब अपना ख्याल रखिए.

read more: पूर्णिया सीट पर छिड़ा सियासी घमासान! Congress ने दिया Pappu Yadav को अल्टीमेटम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version