Saharanpur में CM योगी ने मां शाकम्भरी देवी विवि के निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण, ऋण वितरण कार्यक्रम में लिया हिस्सा

Aanchal Singh
Saharanpur
Saharanpur

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इससे पहले सीएम योगी ने जहां अपने सहारनपुर दौरे को लेकर मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया।इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,हमारा हर कदम उद्यमिता की ओर है जहां हमारा लक्ष्य युवा को आत्मनिर्भर बनाना है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,जब यहां विश्वविद्यालय बनेगा तो सहारनपुर को नई पहचान मिलेगी।डबल इंजन की सरकार में जनहित और राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

Read More: Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद में सफेदी कार्य शुरू, विवादों के बीच काम जारी

सीएम योगी का सहारनपुर दौरा

सीएम योगी का सहारनपुर दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले 2025 का जिक्र करते हुए कहा,प्रयागराज की धरती पर 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे महाकुंभ में हर कोई पहुंचा जहां किसी ने नाविक का काम किया तो किसी ने सफाई कर्मचारी का काम किया महाकुंभ में उन लोगों ने अच्छी कमाई की क्योंकि उनकी वहां नीयत साफ थी।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत यूपी की योगी सरकार ने हर साल एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।इस योजना के तहत आने वाले 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को बिना गारंटी के 5-5 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।

ऋण वितरण समारोह में लिया हिस्सा

18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जुटी प्रदेश की योगी सरकार की ओर से युवाओं को बिना किसी गारंटी के 5 लाख रुपये तक की राशि वितरित की जा रही है जिसमें सरकार की ओर से उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी।मां शाकंभरी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,पहले की सरकार ने एक जिला एक माफिया दिया जबकि हमारी सरकार ने एक जिला एक उत्पाद दिया है।

सहारनपुर और दिल्ली के बीच कम होगी दूरी-CM

सहारनपुर और दिल्ली के बीच कम होगी दूरी-CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,5 साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि,यहां कोई विश्वविद्यालय बनेगा लेकिन आज मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय की स्थापना हो गई है।सीएम योगी ने कहा,सहारनपुर को देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।आने वाले समय दिल्ली और सहारनपुर की दूरी केवल पौने दो घंटे की रह जाएगी.

Read More: Mayawati News: बसपा और सपा के मिले सुर! जातिगत जनगणना के मुद्दे का किया समर्थन, BJP की बढ़ी मुश्किलें

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version