‘सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है’उन्नाव में बोले CM Yogi

Aanchal Singh
cm in unnao

CM Yogi In Unnao: देश में हो रहे 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है. हर एक दल के स्टार प्रचारक भीषण गर्मी होने के बावजूद जनता तक अपने एजेंडा पहुंचाने में जुटे हुए है. पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुके है,तीसरे चरण के लिए कल मतदान होना है.इसी बीच आज सीएम योगी उन्नाव के भगवंतनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

Read More: प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई, डिजाइनको एक्सपोर्ट कंपनी परिसर में ढहाया अवैध निर्माण

‘मुख्यमंत्री ने सिद्धपीठ मां चंडिका देवी को नमन किया’

सीएम योगी ने उन्नाव के भगवंतनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने सिद्धपीठ मां चंडिका देवी को नमन किया, कलम और तलवार की धरती को प्रणाम करते हुए प्रथम स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों, क्रांतिकारियों और सहित्यकारों को नमन करते हुए भाषण शुरुआत की. सीएम योगी ने सरकार की योजनाएं गिनाईं, वहीं विपक्षी दलों पर हमला भी बोला.

Read More: ‘YSR कांग्रेस आई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ’ अनकापल्ले में बोले Pm Modi

‘सरकार सौ प्रतिशत रोजगार देने जा रही है’

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि,सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है. सरकार सौ प्रतिशत रोजगार देने जा रही है. दस साल में हुए बदलावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को वैश्विक सम्मान मिला, देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. हमने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ी है. गरीब कल्याण की योजनाओं की तो गिनती ही नहीं है.

‘मोदी जी ने आतंकवाद का खात्मा कर दिया’

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने आतंकवाद का खात्मा कर दिया, आज हमारे देश में पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सामने आकर सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है. अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमला हुआ, आतंकवादी के मुकदमों को समाजवादी ने वापस लिया था. इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि भगवान राम के सब द्रोही हैं और जो राम का विरोधी वो हमारा विरोधी है. सपा और कांग्रेस का इतिहास ही है राम का विरोध करना, लोगों से कहा कि सपा-कांग्रेस पर कभी विश्वास नहीं करना। मोदी जी के नेतृव में आपने नया भारत देखा. यह चुनाव विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने का चुनाव है.

Read More: ‘इस बार जनता ने भाजपा सरकार को पलट दिया’ कन्नौज में बोले अखिलेश यादव

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version