UP by Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर इन दिनों बड़ी जिम्मेदारी है भारतीय जनता पार्टी को जिताने की एक तरफ जहां महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रचार कमान भी सीएम योगी ने संभाल रखी है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी को जिताना सीएम योगी के लिए खोए आत्मविश्वास को हासिल करने का एक मौका है।

सीएम योगी की करहल में चुनावी जनसभा
यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है जिसके लिए सीएम योगी इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे हैं इसी कड़ी में सीएम योगी ने आज पहले अलीगढ़ और मैनपुरी की करहल विधानसभा में जनता को संबोधित किया।समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोला है।
“नेताजी के आदर्शों से दूर जा चुकी है सपा”
योगी आदित्यनाथ ने कहा,समाजवादी पार्टी आज नेताजी के आदर्शों से दूर जा चुकी है पार्टी के कृत्यों से आज नेताजी को कष्ट हो रहा होगा उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास गिरवी रख दिया है सपा कांग्रेस की गोद में खेल रही है और वह देश की अखंडता से खेल रही है।सीएम योगी ने कहा,राममनोहर लोहिया ने कहा था परिवार और संपत्ति का मोह न करें लेकिन आज सपा सारे पद परिवार में ही चाहती है।

बंटे थे तो कटे थे नारे का फिर किया जिक्र
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा,आज प्रदेश में माफिया किसी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता है किसी की बेटी के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता और अगर करेगा तो यमराज उसको अगले चौराहे पर उठाकर ले जाएंगे।सीएम योगी ने एक बार फिर बटेंगे तो कटेंगे नारे का जिक्र करते हुए कहा,बंटे थे तो कटे थे अब एक रहेंगे तो नेक रहेंगे करहल की जनता के हाथो में निर्णय लेने का समय है आर या पार का निर्णय लीजिए और अनुजेश यादव को जीता दीजिए वह विकास कार्यों से करहल की झोली भर देंगे।

सीएम के बयान पर डिंपल यादव का पलटवार
वहीं इससे पहले शुक्रवार को अलीगढ़ के खैर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि,जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई उनके इस बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि,उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं अगर एनसीआरबी के आंकड़ों को आप देखें तो पता चलेगा महिलाओं के साथ राज्य में उत्पीड़ने के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं इससे बीजेपी घबराई हुई है इसलिए इस तरह के भाषण दे रहे हैं।

