Land For Job मामले में लालू-तेजस्वी यादव समेत 9 आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत,1-1 लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

Aanchal Singh

Land For Job: जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और तत्कालीन यूपीए सरकार में रेल मंत्री (Railway Minister) रहें लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव को कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) समेत 9 आरोपियों को जमानत दे दी है।सभी आरोपियों को 1-1 लाख के मुचलके पर कोर्ट की ओर से जमानत दी गई है इन सभी लोगों के पासपोर्ट को कोर्ट ने जमा करने का आदेश दिया है कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 25 अक्टूबर तय की है।

Read More: लुधियाना में AAP के सांसद Sanjeev Arora के घर ED की छापेमारी, मनीश सिसोदिया ने PM मोदी पर साधा निशाना

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव को राहत

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव को राहत

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav),बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज सुबह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे थे।ईडी की ओर से पेश की गई चार्जशीट पर कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में इन सभी लोगों को आज कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था जहां विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने सभी आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 25 अक्टूबर की तारीख तय की है।

रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले दी थी नौकरी

रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले दी थी नौकरी

आपको बता दें कि,2004 से 2009 के बीच यूपीए सरकार के कार्यकाल में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रेल मंत्री थे उन पर आरोप है कि,रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लालू यादव ने रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी पर लगवाया था उन पर आरोप है कि,उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर की गई ये जमीनें ट्रांसफर कराई गई।सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है कि,रेलवे में नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञापन या फिर कोई सार्वजनिक नोटिस भी नहीं जारी किया गया था।

Read More: कुछ घंटों में रिलीज होगा Singham Again का ट्रेलर,अजय देवगन फिर से पुलिस की वर्दी में दिखेंगे

तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला

जमीन के बदले नौकरी मामले में किसी तरह की भर्ती विज्ञापन और बिना नोटिस जारी किए पटना के निवासी लोगों को मुंबई,जबलपुर,कोलकाता,जयपुर और हाजीपुर में अलग-अलग जोनल रेलवे में नियुक्त किया गया था।इस मामले में कोर्ट की ओर जमानत मिलने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा कि,यह पूरा मामला राजनीतिक है केस में कोई दम नहीं है हमारे खिलाफ साजिश रचकर फंसाने की कोशिश की गई है।तेजस्वी यादव ने कहा,हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है हमको केस में जमानत मिल गई है केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है।

Read More: Pakistan Blast: कराची में जिन्ना इंटरनेशनल हवाईअड्डे के पास बड़ा विस्फोट, 3 विदेशी नागरिकों की मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version