‘विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही’ बिहार से Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर वार

Aanchal Singh

Rahul Gandhi On PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मोदी सरकार के बीच बयानबाजी की जंग तो जारी ही रहती है. एक दूसरे पर जुबानी प्रहार करने के मामले में कोई भी पीछे नहीं है. राहुल गांधी ने आज बिहार के सासाराम किसान पंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सब कुछ कारोबारी गौतम अडानी को दिया जा रहा है, लेकिन किसानों और युवाओं की कोई बात नहीं हो रही है.

read more: Manoj Jarange Patil की महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी,CM शिंदे ने जरांगे से किया अनुरोध..

‘विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही’

बता दे कि राहुल गांधी ने ऐसे समय में भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला है, जब देश में किसान आंदोलन का प्रदर्शन चल रहा है. राहुल गांधी के मुताबिक, एक तरफ किसान को सही रेट नहीं मिलता है, दूसरी तरफ किसान की जमीन खरीदी जा रही है. हम देश के विकास के खिलाफ हम नहीं है. हम यह सवाल उठा रहे हैं कि विकास किस प्रकार का हो रहा है और किसके लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जिसे विकास कह रही है- वह किसान विरोधी और मजदूर विरोधी है. विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही हैं. यह विकास नहीं है, चोरी है.

‘हम विकास के खिलाफ नहीं हैं’

भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम विकास के खिलाफ नहीं हैं. सबसे पहले सरकार से ये पूछा जाना चाहिए कि किसके लिए विकास हो रहा है और किस प्रकार का हो रहा है. आप लोगों ने मुझे यहां बताया है कि जिस चीज को यहां विकास कहा जा रहा है, वो किसान विरोधी है. वो मजूदर और छोटे व्यापारी का विरोधी है. फिर ये कैसा विकास हुआ है.

‘देश की सारी चीजें उठाकर अडानी जी को दी जा रही’

इसी कड़ी में उन्होंने आगे गौतम अडानी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कि विकास के नाम पर देश की सारी चीजें उठाकर अडानी जी को दी जा रही हैं. एयरपोर्ट्स से लेकर बंदरगाह तक उन्हें सौंपे जा रहे हैं. ऐसे में हमें ये समझना है कि जब हम विकास की बात कर रहे हैं, तो हम किसकी बात कर रहे हैं. क्या हम मजदूर, युवा, किसान, बेरोजगार की बात कर रहे हैं या फिर अडानी की बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आज जिस चीज को विकास कहा जा रहा है, वो विकास नहीं है, बल्कि चोरी है.

read more: ‘संविधान बदल सकता है, लेकिन कुरान नहीं बदल सकती’ Farooq Abdullah का BJP पर तंज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version