Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत नमो एप के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा,मुझे विश्वास है अपने-अपने बूथ पर आप जो मेहनत कर रहे हैं उसके चलते आप भारी विजय प्राप्त करने वाले हैं पूरा देश दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर देख रहा है।
Read more : HDFC Bank Q3: 16,373 करोड़ का मुनाफा, लेकिन NPA रेशियो में बड़ा उछाल!
‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी का संवाद

आम आदमी पार्टी के ऊपर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा,आपदा वालों ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा को बर्बाद कर दिया है उसमें भी उन लोगों ने घोटाला किया है।आप दा वालों ने यूपी,बिहार,उत्तराखंड और राजस्थान के साथी जो यहां कई साल से सेवा करते रहे हैं इन लोगों ने कोरोना काल में झूठ बोलकर उन्हें यहां से भगाने की साजिश रची और रातों-रात बस पकड़ने के लिए उनको मजबूर कर दिया।
कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में पीएम ने भरा जोश

पीएम मोदी ने कहा,दिल्ली में AAP वाले आपदा लाकर बैठे हैं।उन्हें पैसा दिल्ली की गलियों में, सीवर सिस्टम, पार्क, स्वच्छता, पार्किंग सुविधा बनाने में लगाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने अपना एक भी दायित्व दिल्ली में निभाया नहीं है।झूठ बोलने के सहारे उनकी गाड़ी चल जाएगी इसी भरोसे से चलते रहे।पीएम मोदी ने कहा, पिछले 25 साल में जो लोग जन्मे हैं या आज जो लोग 30-35 साल के हैं, उन्हें बर्बादी ही बर्बादी देखने को मिली है। वे आशा छोड़कर निराशा के गर्क में डूब चुके हैं।
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के ऊपर हुए हमलावर

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर लेकर पीएम मोदी ने कहा,उन्होंने कैसी-कैसी कसमें खाकर गरीबों को भ्रमित किया था।आज शीशमहल देखकर हर दिल्लीवासी उनके झूठ को याद कर रहा है।शीशमहल जनता के साथ धोखे का जीता-जागता सबूत है।पहले कांग्रेस ने फिर ‘आप’दा वालों की आपदा ने दिल्ली के लोगों के साथ बहुत विश्वासघात किया है। एक बात आपको समझनी है कि ‘आप’दा वाले हर दिन नई घोषणा कर रहे हैं। पिछले चुनाव में तो नहीं कर रहे थे ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें प्रतिदिन हार की सूचनाएं मिल रही हैं।
Read more : Mobile tariffs: Airtel की टैरिफ बढ़ोतरी से ग्राहकों के लिए नई परेशानी, क्या सस्ते प्लान्स का सपना टूट गया?
5 जनवरी को AAP को बताया ‘आप दा’
इससे पहले 5 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा में कहा था कि,ये आप-दा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं। ये दिल्ली वालों को डरा रहे हैं कि ये बंद हो जाएगा, वो बंद हो जाएगा लेकिन मैं दिल्ली वालों को विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा सरकार में दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी जो उसमें बेईमानों का ठेका है, उनको बाहर निकाला जाएगा।

