विजय नगर थाना क्षेत्र में तीन चोरों ने किया बाईक पर हाथ साफ, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Laxmi Mishra
बाईक चोरी

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं जो दिनदहाड़े वाहन चोरी कर देखो चलते हुए आराम से वाहन को ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में मवईं में रहने वाले कैलाश जब कल अपने घर काम से लौटे और घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी का घर के अंदर चले गए तभी पीछे से आए चोरों के गैंग ने बेहद बेखौफ और शातिर आना अंदाज में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जहां नई उम्र के चोर बाइक को बड़े मजे के साथ खेलते हुए धक्का देकर घर के सामने से लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चोर कितने बेखौफ है और बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं मानो तो कोई खेल खेल रहे हो या अपने किसी परिचित की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे हो। बरहाल पीड़ित कैलाश शर्मा ने इस मामले की शिकायत विजय नगर थाने में दी है, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत ले घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं पुलिस तो मामले की जांच में जुटी है लेकिन सवाल यही उठता है कि आखिर 3 बाईक चोर दिनदहाड़े मौके से बाईक लेकर तो ऐसे जा रहे है मानो बाईक में पेट्रोल खतम हो गया है जो कि तीनों बाईक में धक्का लगाते हुए पेट्रोल भरवाने जा रहे हो जैसे।

  • 3 बाईक चोर दिनदहाड़े मौके से बाईक लेकर गए
  • गाजियाबाद में चोरो के हौसले बुलंद
  • वारदात सीसीटीवी में कैद
  • चोर धक्का देकर घर के सामने से बाइक लेकर फरार
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version