Income Tax Portal: सोशल मीडिया पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की अंतिम तारीख को लेकर चल रही अटकलों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रविवार को स्पष्ट सफाई दी है। विभाग ने कहा कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 ही है, और इसे 30 सितंबर तक बढ़ाए जाने की खबर फर्जी है।
फर्जी नोटिस को लेकर मचा था भ्रम
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया गया था कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने “सिस्टम की तकनीकी समस्याओं” और “स्टेकहोल्डर्स की मांगों” के चलते ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख को 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। इस संदेश को लेकर करदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन गई थी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक सफाई
इनकम टैक्स विभाग ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा: “ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख 15.09.2025 ही है। 30 सितंबर तक बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी संदेशों पर भरोसा न करें।” विभाग ने आगे कहा कि करदाता केवल आधिकारिक ITD India हैंडल और पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी पर ही विश्वास करें।
तकनीकी समस्याओं के बाद पहले ही बढ़ चुकी है तारीख
गौरतलब है कि पहले ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 थी, जिसे बाद में 15 सितंबर 2025 तक बढ़ाया गया था। उस समय कई करदाताओं को पोर्टल पर लॉगिन, डेटा अपलोड और रिफंड प्रोसेसिंग में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
अब तक 6 करोड़ से अधिक ITR फाइल
इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार को जानकारी दी थी कि वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए अब तक 6 करोड़ से अधिक ITR फाइल किए जा चुके हैं। विभाग ने करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स का धन्यवाद करते हुए कहा:
“आप सभी के सहयोग से हम 6 करोड़ ITR का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जिन्होंने अब तक ITR नहीं भरा है, उनसे निवेदन है कि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द फाइल करें।”
24×7 हेल्पडेस्क की सुविधा
विभाग ने करदाताओं की मदद के लिए 24×7 हेल्पडेस्क की सुविधा भी दी है। करदाता कॉल, लाइव चैट, WebEx सेशन और X प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपने अब तक ITR फाइल नहीं किया है, तो आज यानी 15 सितंबर 2025 तक का ही समय है। किसी भी फर्जी खबर के झांसे में न आएं और इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ही भरोसा करें।
Read More: UP PET Result 2025 Date: प्रोविजनल आंसर-की जारी, नतीजे इस दिन होंगे घोषित…
