IND A vs AUS A:ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म का परचम लहराया है। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए पहले अनौपचारिक वनडे मैच में अय्यर ने 83 गेंदों में धुआंधार पारी खेलते हुए 110 रनों का शानदार शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स लगाए, जिससे दर्शक खिताबी जंग का रोमांच बढ़ गया। अय्यर की इस तूफानी पारी ने टीम इंडिया को 413 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
मैच का पूरा मज़ा लिया श्रेयस अय्यर ने
कानपुर में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बैटिंग का न्योता दिया। ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान पर उतरे प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े। प्रभसिमरन 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और कंगारू गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी।
श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए प्रियांश के साथ 40 रन की साझेदारी की, जबकि प्रियांश के आउट होने के बाद उन्होंने रियान पराग के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रन जोड़कर विपक्षी गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। अय्यर ने अपने छक्कों और चौकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रियांश आर्या ने भी जड़ा शतक
ओपनर प्रियांश आर्या ने भी बल्लेबाजी में दम दिखाया। उन्होंने 82 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शतक जमाया। शुरूआत में संभलकर खेलते हुए प्रियांश ने अपनी फिफ्टी 60 गेंदों में पूरी की और फिर बल्लेबाजी को और तेज़ी से आगे बढ़ाया। उनकी यह पारी टीम इंडिया के लिए बेजोड़ रही।
टीम की और भी दमदार बल्लेबाजी
प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंदों में 56 रन बनाकर स्थिरता प्रदान की, जबकि रियान पराग ने 42 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंतिम ओवरों में आयुष बदोनी ने भी 27 गेंदों में 50 रन की तेजी से पारी खेलकर टीम को 400 से ऊपर का स्कोर दिलाया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ी तैयारी
श्रेयस अय्यर की इस ताबड़तोड़ पारी ने साफ किया है कि वह 50 ओवर के फॉर्मेट में फिर से भारत के लिए अहम खिलाड़ी बनकर उभर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाए रखने के बाद अय्यर ने limited overs में अपनी वापसी जोरदार तरीके से की है। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मिली यह शानदार सफलता उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों को मजबूत करेगी।
