IND A vs PAK A: राइजिंग स्टार्स एशिया कप टी20 के ग्रुप बी मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन्स (ए टीम) ने रविवार को भारत ए को आठ विकेट से हराया। पाकिस्तान ने भारत ए को 19 ओवर में 136 रन पर समेटने के बाद मात्र 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
IND vs SA: ‘पिच ठीक थी, 123 रन बन सकते थे’, भारत की हार पर Gautam Gambhir का चौंकाने वाला बयान
सदाकत बने मैच के हीरो

पाकिस्तान शाहीन्स के माज सदाकत ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 47 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट भी हासिल किए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
भारत ए की पारी
भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 45 रन बनाए। उन्होंने प्रियांश आर्य (10) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंदों में 30 रन और नमन धीर (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की। हालांकि सूर्यवंशी के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान जितेश शर्मा (5), नेहाल वढेरा (8), आशुतोष शर्मा (0) और रमनदीप सिंह (11) बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके। नमन धीर ने 20 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। हर्ष दुबे ने 15 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम को 136 तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की गेंदबाजी
पाकिस्तान शाहीन्स के लिए शाहीद एजाज ने तीन विकेट लिए। साद मसूद और सदाकत ने दो-दो विकेट हासिल किए। उबैद शाह, अहमद दानियाल और सूफियान मुकीम को एक-एक सफलता मिली।
मैच से पहले का विवाद
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले हाथ मिलाने से परहेज किया और राष्ट्रगान के बाद एक-दूसरे को नजरअंदाज किया। यह चलन सितंबर में एशिया कप के दौरान सीनियर टीमों द्वारा शुरू किया गया था। उस समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ए के कप्तान जितेश शर्मा ने भी यही रुख अपनाया।
पाकिस्तान की आक्रामक बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आक्रामक अंदाज दिखाया। मोहम्मद नईम (14) ने ठाकुर के खिलाफ छक्का लगाया। सदाकत ने चौथे ओवर में सुयश शर्मा और गुरजपनीत सिंह की गेंदों पर लगातार चौके-छक्के लगाकर दबाव बनाया। ठाकुर ने छठे ओवर में नईम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सदाकत ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। सुयश शर्मा ने यासिर खान (11) को आउट किया, लेकिन पाकिस्तान ने 10 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। अंत में मोहम्मद फैक (नाबाद 16) ने नमन धीर पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
भारत की पारी का सारांश
भारत ने पावरप्ले में एक विकेट पर 50 रन बनाए। नमन धीर और सूर्यवंशी ने रन गति बनाए रखी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज असफल रहे। 13वें से 15वें ओवर के बीच टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। हर्ष दुबे ने कुछ रन जोड़े, लेकिन शाहीद ने तीन गेंदों में दो विकेट लेकर भारत की पारी का अंत कर दिया।
WTC Points Table: भारत की हार के बाद WTC में बड़ा उलटफेर! टॉप-2 से बाहर हुई टीम इंडिया?
