IND-A vs SA-A: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक बन गया।
IND vs SA: ईडन गार्डन्स में कौन दोहराएगा इतिहास ? भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की होगी भिड़ंत
ऋतुराज गायकवाड़ का शतक बना जीत की नींव

इंडिया-ए की जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 129 गेंदों में 117 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए और टीम को लगातार संभाले रखा। यह उनके लिस्ट-ए करियर का 17वां शतक रहा, जो इस मैच में निर्णायक साबित हुआ।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 रनों की तेज शुरुआत दी, जबकि कप्तान तिलक वर्मा ने 39 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी। अंत में नीतीश रेड्डी ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 26 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और तीन चौके शामिल थे। निशांत सिंधु ने 29 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका-ए की ओर से ब्योर्न फोर्टुइन, ओटनील बार्टमैन और तियान वैन वुरेन ने दो-दो विकेट लिए।
शानदार वापसी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका-ए की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 53 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे लग रहा था कि स्कोर 150 तक भी नहीं पहुंचेगा। लेकिन डेलानो पोटगिएटर, डियान फॉरेस्टर और ब्योर्न फोर्टुइन ने पारी को संभालते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पोटगिएटर ने 105 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। फॉरेस्टर ने 77 रन बनाकर पोटगिएटर के साथ छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। अंत में फोर्टुइन ने 58 रन ठोककर टीम को 285 रनों तक पहुंचाया। इंडिया-ए की ओर से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
अगला मुकाबला 16 नवंबर को
सीरीज का दूसरा मुकाबला भी निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में 16 नवंबर को खेला जाएगा। जहां साउथ अफ्रीका-ए वापसी की कोशिश करेगी, वहीं इंडिया-ए सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
India vs South Africa: ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी, साई सुदर्शन बाहर
