IND vs AUS 3rd ODI: सिडनी में चला हर्षित राणा का जादू, ऑस्ट्रेलिया 236 पर ऑल आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को महज़ 236 रनों पर ढेर कर दिया। सीरीज़ में सम्मान बचाने के इरादे से उतरी टीम इंडिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने तूफानी गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

Chandan Das
Harshit Rana

IND vs AUS 3rd ODI: सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को महज 236 रन पर समेट दिया। भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए अब 237 रनों का लक्ष्य मिला है।

इस मैच में भारत की ओर से छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया, और सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके यह टीम के संतुलित प्रदर्शन का सबूत है। सबसे ज्यादा प्रभावी रहे हर्षित राणा, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत पर भारतीय गेंदबाजों की वापसी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिच मार्श और ओपनर ट्रेविस हेड ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 9 ओवर में 57 रन जोड़ लिए थे। लेकिन 61 के स्कोर पर पहला झटका लगते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखरने लगी। मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर हेड को पवेलियन भेजा खास बात यह रही कि सिराज ने हेड को अब तक 19 पारियों में 8 बार आउट किया है।

हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर का कहर

सिडनी वनडे में हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी पर रोक लगा दी। सुंदर ने मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेंशॉ को आउट कर मिडिल ऑर्डर को झटका दिया, जबकि राणा ने चार बल्लेबाजों को आउट कर रनगति थाम दी।

वहीं अक्षर पटेल ने कप्तान मिच मार्श (41 रन) को पवेलियन भेजा, जो मैच का अहम मोड़ साबित हुआ। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक-एक विकेट मिला।

236 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, भारत के पास मौका

46.4 ओवर में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रन पर ढेर हो गई। शुरुआती लय पाने के बावजूद मेजबान टीम बड़ी साझेदारी नहीं बना पाई। अब भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे है, और भारत यह सीरीज गंवा चुका है। हालांकि टीम इंडिया अब यह तीसरा और आखिरी वनडे जीतकर सीरीज का समापन गौरवपूर्ण जीत के साथ करना चाहेगी।

Read More : IND vs AUS 3rd ODI: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version