IND vs ENG 2nd Test: गिल के तिहरे शतक के सपने पर इंग्लैंड ने खेला माइंड गेम, जानिए पूरी खबर…

Neha Mishra
IND vs ENG 2nd Test
IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG 2nd Test: भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की और दोहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। गिल इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने और साथ ही एशिया के बाहर बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। गिल की यह पारी उनकी काबिलियत और हिम्मत का जीता जागता सबूत थी।

Read more: Shubman Gill : शुभमन के नाम आधा दर्जन विश्व रिकॉर्ड, ब्रैडमैन-सोबर्स-गावस्कर क्लब में हुए शामिल

गिल को रोकने की मानसिक खेल रणनीति

जब गिल अपने करियर के पहले तिहरे शतक से मात्र 31 रन दूर थे, तभी इंग्लैंड की टीम ने मैदान पर एक मानसिक खेल की चाल चली। इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने स्लिप में खड़े होकर गिल के साथ मजाकिया अंदाज में तिहरे शतक का जिक्र शुरू किया। यह मनोवैज्ञानिक दबाव स्टंप माइक में भी कैद हो गया। गिल भी दो बार ब्रूक को जवाब देते नजर आए, लेकिन इस मानसिक खेल का असर उनके खेल पर पड़ा।

माइंड गेमिंग ने गिल की एकाग्रता तोड़ी

पूर्व इंग्लैंड कप्तान और कमेंटेटर माइक एथर्टन ने बताया कि ब्रूक ने गिल से कहा, “290 रन बनाना सबसे चुनौतीपूर्ण होता है… तुम्हारे कितने ट्रिपल सेंचुरी हैं?” हैरी ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था, इसलिए वह इस मामले में माहिर हैं। इस बातचीत ने गिल की मानसिक स्थिति को प्रभावित किया और उनकी एकाग्रता में खलल डाला।

Read more: IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में बुमराह नहीं, भारतीय टीम में तीन बदलाव 

एक छोटी सी गलती ने टूटवाया तिहरे शतक का सपना

लंच के बाद अगले ओवर में गिल ने जोश टंग की शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन शारीरिक थकावट के कारण वह गेंद को सही तरीके से टाइम नहीं कर पाए। गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर स्क्वायर लेग पर खड़े ओली पोप के हाथों में चली गई और गिल की पारी 269 रन पर समाप्त हो गई। यह छोटी सी गलती गिल के तिहरे शतक को पूरा न करने का कारण बनी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version