IND Vs ENG 3rd Test: Bumrah का प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो वायरल.. प्रेस में बोले ऐसा कि सब रह गए हंसते

Mona Jha

Bumrah Funny Video IND Vs ENG 3rd Test: लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर खुद को साबित किया। लीड्स टेस्ट के बाद उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन लॉर्ड्स में उनकी वापसी बेहद शानदार रही। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट लेकर न सिर्फ भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि पूर्व दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। मैदान पर आग उगलने के बाद बुमराह मैदान के बाहर भी मीडिया से मिलते समय एक अलग ही अंदाज़ में नजर आए।

Read more :Radhika Yadav Murder Case: पिता ने ही उतार दिया मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की पूरी कहानी…

बुमराह का मजेदार रिएक्शन

बुमराह जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी एक पत्रकार का फोन बजने लगा। बुमराह ने उसपर ध्यान देते हुए हंसते हुए कहा, “किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है!” इसके बाद उन्होंने हंसते हुए यह भी जोड़ दिया, “मैं नहीं उठाऊंगा!” पूरा मीडिया हॉल इस मजेदार टिप्पणी पर ठहाकों से गूंज उठा। इस हल्के-फुल्के पल के बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि “अब मैं तो सवाल ही भूल गया।” बुमराह की यह सहजता और हास्यबोध वहां मौजूद सभी पत्रकारों को भा गया।

Read more :Gautam Gambhir: पारिवारिक विवाद में गंभीर ने फिर साधा कोहली पर निशाना! कहा-‘हम छुट्टियां मनाने विदेश नहीं जाते’

कपिल देव का रिकॉर्ड टूटा

मैदान पर बात करें तो बुमराह ने रिकॉर्ड बुक में एक और नया अध्याय जोड़ दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर कपिल देव के विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल (12 बार) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बुमराह का यह विदेशी धरती पर 13वां पांच विकेट haul है और कुल मिलाकर उनका 15वां फाइव विकेट हॉल। इसके साथ ही वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ऑनर बोर्ड पर नाम दर्ज कराने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज़ भी बन गए।

Read more :Curtis Campher record: लगातार पांच गेंदों पर 5 विकेट! टी20 क्रिकेट में कर्टिस कैंपर बनाया नया रिकॉर्ड?

मैच की स्थिति

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। भारत अभी भी 242 रन से पीछे है और तीसरे दिन का खेल टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version