India vs England Test Result:भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम पांचवें दिन 170 रन पर सिमट गई।सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक छोर पर डटे रहकर 61 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिल सका। नतीजतन, भारत को एक करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
Read more :IND W vs ENG W:भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास… इंग्लैंड में पहली बार जीती T20I सीरीज
आखिरी विकेट ने छीन ली जीत की उम्मीद
जब भारत का स्कोर 147 पर था, तब जसप्रीत बुमराह के आउट होने के बाद जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 23 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी भारत को जीत की ओर ले जाती दिख रही थी। लेकिन 75वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शोएब बशीर की एक गेंद ने मैच का रुख पलट दिया।सिराज गेंद को डिफेंड करने के प्रयास में थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप्स से जा टकराई। सिराज आउट होकर सन्न रह गए, और जडेजा भी हैरान रह गए। दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे।
Read more :IND Vs ENG 3rd Test: Bumrah का प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो वायरल.. प्रेस में बोले ऐसा कि सब रह गए हंसते
पहले सेशन में इंग्लैंड का दबदबा
मैच के चौथे दिन भारत ने 58/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। केएल राहुल 33 रन पर नाबाद थे, लेकिन वह सिर्फ 6 रन और जोड़ सके। ऋषभ पंत (9) और वॉशिंगटन सुंदर (0) को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा।82 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद जडेजा को नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिला, जिन्होंने टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि, लंच से पहले रेड्डी भी आउट हो गए। लंच के बाद जडेजा और बुमराह ने 35 रनों की अहम साझेदारी की, लेकिन टीम जीत के करीब पहुंचकर हार गई।
Read more :T20 World Cup 2026: इटली ने रचा इतिहास, भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मारी एंट्री
पहली पारी में बराबरी, लेकिन चौथी पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे, जिसमें जो रूट ने शानदार 104 रन बनाए। भारत ने भी पहली पारी में बराबरी करते हुए 387 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे।दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 192 रन पर समेट दिया। यह स्कोर हासिल किया जा सकता था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप दबाव में आ गई।
Read more :T20 World Cup 2026: इटली ने रचा इतिहास, भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मारी एंट्री
अगला मुकाबला मैनचेस्टर में
अब यह टेस्ट सीरीज और भी दिलचस्प मोड़ पर आ गई है। अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा। लॉर्ड्स की इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है।रवींद्र जडेजा की संघर्षपूर्ण पारी भले ही टीम को जीत न दिला सकी, लेकिन उनके जज्बे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया की रीढ़ हैं।

