IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, BCCI ने किया ये दो खिलाड़ी को बाहर…

Mona Jha
IND vs ENG Test Series 2025
IND vs ENG Test Series 2025

IND vs ENG Test Series 2025:: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, वहीं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम का नया स्क्वॉड भी घोषित कर दिया है, जिसमें अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। भारत इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा साबित होगा।

Read more :Bihar में सरकारी भर्ती का सुनहरा मौका….आयुर्वेदिक कॉलेजों और अस्पतालों में शिक्षकों व चिकित्सकों की भर्ती शुरू

नितीश कुमार रेड्डी की चोट और टीम से बाहर होने की पुष्टि

बीसीसीआई ने नितीश कुमार रेड्डी की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। टीम के डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं और नितीश जल्द ही भारत लौटेंगे। बीसीसीआई ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। नितीश टीम के ऑलराउंडर हैं और उनकी गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Read more :Join Indian Army:इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका… एसएससी टेक भर्ती 2025 की पूरी जानकारी

अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर

अर्शदीप सिंह को लेकर बीसीसीआई ने बताया कि वह मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हैं। यह चोट उन्हें बेकेनहैम के नेट्स प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी, जब वे गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी बाएं अंगूठे में चोट आई है, जिस पर मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है। चोट के कारण उन्हें टांके भी आए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता था, लेकिन अब संभावना है कि बुमराह ही चौथे टेस्ट में खेलेंगे।

Read more :NEET PG 2025:जानें कब आएगा एडमिट कार्ड, किस दिन होगी परीक्षा? जानिए हर डिटेल

चौथे टेस्ट के लिए अपडेटेड टीम इंडिया स्क्वॉड

बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का नया स्क्वॉड जारी कर दिया है, जिसमें कुल 18 खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी हैं:शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, और नये खिलाड़ी अंशुल कंबोज।

Read more :NEET PG 2025:जानें कब आएगा एडमिट कार्ड, किस दिन होगी परीक्षा? जानिए हर डिटेल

चौथा टेस्ट कब और कहां होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के प्रसिद्ध ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप एवं वेबसाइट उपलब्ध हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version