India U19 Vs England U19: भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में करारी शिकस्त दी है। पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 55 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा, जिन्होंने शानदार शतक लगाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
Read more :IND vs ENG Day3:तीसरे दिन चला ‘मियां मैजिक’, सिराज-आकाशदीप ने चटकाए 10 विकेट; भारत को 244 रन की बढ़त
वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक शतक
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने महज 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 78 गेंदों में 143 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 10 छक्के निकले। वैभव की स्ट्राइक रेट 184 से भी अधिक रही, जिसने इंग्लिश गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी।
Read more :Peter Rufai passes away : Jota की मौत के बाद एक दिन में Peter Rufai का निधन, सदमे में फुटबॉल जगत
विहान मल्होत्रा की संयमित
वैभव के आउट होने के बाद विहान मल्होत्रा ने मोर्चा संभाला और 121 गेंदों में 129 रनों की ठोस पारी खेली। विहान ने 15 चौके और 3 छक्के लगाते हुए भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान की। उनकी यह पारी टीम के बड़े स्कोर की नींव बनी।
Read more :Ravindra Jadeja: एजबेस्टन टेस्ट में BCCI के नियम तोड़ने पर विवादों में जडेजा, क्या मिलेगी सजा?
364 रनों का विशाल लक्ष्य
भारत ने 14 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद वैभव और विहान के बीच 219 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों की इस साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। अंत में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 364 रन बनाए। इनके अलावा अभिज्ञान कुंडु ने 23 रनों का योगदान दिया।
Read more :Asia Cup Hockey :भारत आ रही है पाकिस्तान की टीम! खेल मंत्रालय ने दिए संकेत
इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत, लेकिन नहीं संभाल सके पारी
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर बेन डाकिंस और जोसेफ मूरेस ने पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रन जोड़े। डाकिंस ने 67 और मूरेस ने 52 रन बनाए। बाद में रॉकी फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की और 91 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली।हालांकि भारत के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए इंग्लैंड की पारी को 45.3 ओवर में 308 रन पर समेट दिया।
Read more :Asia Cup Hockey :भारत आ रही है पाकिस्तान की टीम! खेल मंत्रालय ने दिए संकेत
भारतीय गेंदबाजों ने संभाली कमान
नमन पुष्पक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके जबकि आरएस अंबरीश ने 2 विकेट लिए। इनके अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया।
Read more :Asia Cup Hockey :भारत आ रही है पाकिस्तान की टीम! खेल मंत्रालय ने दिए संकेत
सीरीज पर भारत का कब्जा
इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि युवा प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं।