IND vs ENG: 18 साल से इंतजार… क्या शुभमन गिल की टीम तोड़ेगी इंग्लैंड में हार का सिलसिला?

Aanchal Singh
IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस बार टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में है। भारत के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है। विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज कप्तान भी इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत पाए थे। अब जबकि रोहित शर्मा और विराट दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, गिल एंड टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा।

Read More: Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज… लखनऊ में पहनाएंगे रिंग

1971 में मिली थी पहली जीत

भारत ने इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में जीती थी। उस तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड में कुल 19 बार टेस्ट सीरीज खेलने गई है, लेकिन केवल तीन बार ही विजयी रही है। गिल की कप्तानी में टीम इस सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी।

पटौदी ट्रॉफी में भी नहीं बदली किस्मत

2007 से इंग्लैंड में भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को ‘पटौदी ट्रॉफी’ नाम दिया गया। इस ट्रॉफी की पहली सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 1-0 से जीती थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड में चार बार पटौदी ट्रॉफी खेली है, जिनमें से तीन बार हार और एक बार ड्रॉ रहा।

धोनी और विराट के कार्यकाल में भी हाथ लगी निराशा

2011 और 2014 में जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया, तब टीम को हार का सामना करना पड़ा। 2011 में भारत को 4-0 और 2014 में 3-1 से शिकस्त मिली। विराट कोहली की अगुवाई में 2018 में इंग्लैंड ने 4-1 से सीरीज जीती, जबकि 2022 में भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।

क्या गिल की टीम बदलेगी इतिहास?

भारतीय टीम ने पिछले 18 सालों से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हालांकि, शुभमन गिल के नेतृत्व में यह युवा और संतुलित टीम इस इतिहास को बदल सकती है। रोहित और विराट के रिटायरमेंट के बावजूद टीम में करुण नायर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे धारदार गेंदबाज टीम की ताकत हैं।

5 टेस्ट मैचों की होगी सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेले जाएंगे। सभी पांच टेस्ट मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदानों पर होंगे –

  • 20-24 जून: हेडिंग्ले
  • 2-6 जुलाई: एजबेस्टन
  • 10-14 जुलाई: लॉर्ड्स
  • 23-27 जुलाई: ओल्ड ट्रैफर्ड
  • 31 जुलाई – 4 अगस्त: द ओवल

युवा और अनुभव का सही मेल

टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल करेंगे जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाज भी टीम को गहराई देंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच पाएगी? 18 साल का सूखा खत्म होगा या फिर एक और हार टीम इंडिया के खाते में जाएगी — इसका जवाब अगले कुछ हफ्तों में मिल जाएगा।

Read More: Ind Vs Eng: शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बैटिंग ऑर्डर पर सस्पेंस! इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version