IND vs ENG: ओवल के मैदान पर दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने पहले इंग्लैंड को 247 रनों पर समेटा, जो भारतीय पहली पारी के 224 रन के जवाब में थी। दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 75/2 का स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल नाबाद रहे और नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाशदीप ने भी इंग्लिश गेंदबाज़ी को कड़ी चुनौती दी। तीसरे दिन की शुरूआत से ही यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने अजेय बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ों को दबाव में रखा। लंच तक भारत का स्कोर 189/3 रहा और टीम ने 166 रनों की बढ़त बना ली। दोनों बल्लेबाज़ों ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
मौसम और परिस्थितियां थीं गेंदबाजो के पक्ष में
तीसरे दिन का मौसम बादलों से घिरा हुआ था और तेज़ हवा भी चल रही थी, जो इंग्लिश गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती थी। तेज गेंदबाज़ों के लिए यह आदर्श परिस्थितियां थीं। फिर भी यशस्वी और आकाशदीप ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण को पूरी तरह बेअसर कर दिया।
नाइट वॉचमैन आकाशदीप का पहला टेस्ट अर्धशतक
बंगाल के तेज गेंदबाज़ आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जेमी ओवरटन की बाउंसर गेंद को झेलने में असफल होने से पहले 66 रन बनाए। आकाशदीप की इस पारी ने भारत को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई और उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ हो रही है।
‘यश-दीप’ की 107 रन की साझेदारी से बढ़ी उम्मीदें
यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने मिलकर 107 रनों की साझेदारी निभाई। यशस्वी ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और टीम इंडिया की स्थिति मजबूत बनी हुई है। इस जोड़ी की बल्लेबाज़ी से भारत को तीसरे दिन मैच में बढ़त लेने का बड़ा मौका मिला है।लओवल टेस्ट के तीसरे दिन ‘यश-दीप’ की बल्लेबाज़ी और पहले दिन की शानदार गेंदबाज़ी ने भारत की जीत की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। मुश्किल परिस्थितियों में भी भारतीय खिलाड़ी संयम और धैर्य से खेल रहे हैं, जो पूरे मैच का रुख बदल सकता है।