IND vs NZ: टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर मिली हार, मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रनों से दी मात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेली गई इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार 3-0 से व्हाइटवॉश कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

Aanchal Singh
न्यूजीलैंड

IND vs NZ: मुंबई में खेले गए टेस्ट सीरीज (Test series) के तीसरे और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेली गई इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार 3-0 से व्हाइटवॉश कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान टॉम लाथम ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई.

Read More: Box Office Report: दिवाली पर सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘Singham Again’ में किसने लगाई छलांग ?

1933 के बाद घरेलू मैदान पर पहली बार 3-0 की हार

1933 के बाद घरेलू मैदान पर पहली बार 3-0 की हार

आपको बता दे कि, 1933-34 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की हार का सामना किया था. लगभग 91 साल बाद, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया. मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती नजर आई. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट सिर्फ 13 रन के स्कोर पर गिरने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और भारतीय टीम ने 29 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे.

Read More: वानखेड़े के मैदान में Ravindra Jadeja ने किया अनोखा कारनामा…मुंबई टेस्ट में 10 विकेट लेकर बिखेरा जलवा

ऋषभ पंत ने 64 रनों की पारी खेली

ऋषभ पंत ने 64 रनों की पारी खेली

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम 121 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. कुल आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में असफल रहे.

भारत 121 रनों पर ऑलआउट

भारत 121 रनों पर ऑलआउट

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 235 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन का स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 174 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा. ऐसा लगा कि भारतीय टीम इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन टीम के बल्लेबाजों की असफलता के कारण भारत 121 रनों पर ऑलआउट होकर मैच और सीरीज दोनों हार गई. इस हार के साथ, न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारतीय धरती पर इतिहास रचते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

Read More: Arvind Sawant की टिप्पणी पर विवाद! Shaina NC का कड़ा रुख…उद्धव ठाकरे- संजय राउत से पूछा ये सवाल…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version