IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत की जीत पर पीएम मोदी की पोस्ट से भड़के ख्वाजा आसिफ, बोले- “ऐसे शांति नहीं आएगी”

Neha Mishra
IND vs PAK Asia Cup 2025
IND vs PAK Asia Cup 2025

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक और बड़ी जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया को बधाई दी।

Read more: 1xBet Scam: 1xBet बेटिंग मामले में ED ने मारा शिकंजा, करोड़ों की संपत्तियां जब्त होने के कगार पर

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही है, भारत की जीत। हमारे क्रिकेटर्स को जीत की बधाई।” पीएम मोदी की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी और भारतीय फैंस के बीच जोश भर दिया।

Read more: Ank Jyotish 2025: शिव कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लगी मिर्ची

भारत की जीत और पीएम मोदी की इस पोस्ट से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ नाराज हो गए। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह क्रिकेट की भावना को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उपमहाद्वीप में शांति की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं।

ख्वाजा आसिफ ने लिखा,”क्रिकेट की संस्कृति और भावना को नष्ट करके, मोदी अपनी राजनीति बचाने के लिए उपमहाद्वीप में शांति और समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं। इस तरह शांति और सम्मान बहाल नहीं होता। पाकिस्तान-भारत युद्ध का स्कोर 6/0 था। हम कुछ नहीं कह रहे, मोदी को भारत और दुनिया दोनों में अपमानित किया गया है।”

Read more: UNSC Iran Sanctions: ईरान को फिर झटका, UNSC ने रूस-चीन के प्रस्ताव को ठुकराया, परमाणु कार्यक्रम पर प्रतिबंध जारी

पाकिस्तान के बयानों पर सवाल…

दिलचस्प बात यह है कि ख्वाजा आसिफ के बयान से कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दावा किया था कि 4 दिवसीय युद्ध के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के 7 लड़ाकू विमान गिराए थे। अब ख्वाजा आसिफ ने इसी दावे को बदलते हुए 6 विमानों का जिक्र किया है। इससे पाकिस्तान के बयानों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पाकिस्तान सरकार पहले भी कई बार भारतीय विमानों को मार गिराने के झूठे दावे कर चुकी है, लेकिन हर बार उसकी बातों में विरोधाभास पाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार भ्रामक और तथ्यहीन बयान सामने आ रहे हैं।

Read more: UNSC Iran Sanctions: ईरान को फिर झटका, UNSC ने रूस-चीन के प्रस्ताव को ठुकराया, परमाणु कार्यक्रम पर प्रतिबंध जारी

भारत की जीत का जश्न

एशिया कप फाइनल में भारत की जीत ने न केवल भारतीय फैंस को खुशी दी, बल्कि एक बार फिर यह दिखा दिया कि भारत क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान से कहीं आगे है। वहीं पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत विरोधी बयानबाजी उसकी हताशा को दर्शाता है। पीएम मोदी की पोस्ट को लेकर ख्वाजा आसिफ की प्रतिक्रिया इसी निराशा और गुस्से का परिणाम लगती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version