IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर देश में गहमागहमी अपने चरम पर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी विरोध के बीच मुम्बई में शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में टीवी तोड़कर एक अनोखा प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीवी तोड़कर जताया विरोध
भारत-पाक मैच के ठीक पहले, शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने मुम्बई में एक टीवी को क्रिकेट बैट से तोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आनंद दुबे और उनके समर्थक टीवी तोड़ने के बाद उस पर चढ़कर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि, “हम क्रिकेट के विरोध में नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना जरूरी है। जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना अपमानजनक है।”
पुरानी परंपरा की याद दिलाता प्रदर्शन
शिवसेना का यह विरोध प्रदर्शन कोई नया नहीं है। साढ़े तीन दशक पहले बाला साहेब ठाकरे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को खोदकर भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करवा दिया था। तब से लेकर अब तक, हर बार जब भारत-पाक क्रिकेट मैच का आयोजन होता है, शिवसेना का विरोध देखा जाता है। उद्धव ठाकरे भी इस पर अपना कड़ा रुख जाहिर कर चुके हैं और कहा है कि वे सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।
इरफान पठान और हरभजन सिंह ने भी ठुकराया पाकिस्तान से खेलना
इस विरोध की गूंज सिर्फ राजनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रही। हाल ही में लेजेंड्स लीग में भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान और हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं, पाकिस्तान ने भी एशिया कप विवाद के बीच भारत में होने वाले हॉकी टूर्नामेंट से अपनी टीम को वापस ले लिया।
टीवी तोड़कर विरोध प्रदर्शन 👆🏿 शिवसेना UBT प्रवक्ता आनंद दूबे जी#भारत पाकिस्तान मैच pic.twitter.com/d7XZSpvhYP
— Krishna Kant Mishra (@KKMishraOffice) September 14, 2025
सामाजिक संगठनों का भी समर्थन
सिर्फ शिवसेना ही नहीं, कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने भी टीवी तोड़कर भारत-पाक मैच के खिलाफ विरोध जताया है। उनका कहना है कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक या खेल संबंध नहीं होना चाहिए।
आनंद दुबे की मांग: मैच का प्रसारण रोका जाए
आनंद दुबे ने यह भी कहा कि न सिर्फ वह खुद मैच नहीं देखेंगे, बल्कि सरकार और प्रसारकों से यह मांग भी की कि भारत-पाक मुकाबले का लाइव प्रसारण पूरी तरह रोका जाए। उन्होंने कहा, “यह वक्त पाकिस्तान को सबक सिखाने का है, न कि मैदान में खेलने का।”
भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में मुम्बई में टीवी तोड़ने का यह अनोखा प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि देश का एक बड़ा वर्ग क्रिकेट के नाम पर पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के संबंध के खिलाफ है। ऐसे में बीसीसीआई और सरकार के सामने अब यह एक राजनीतिक और सामाजिक चुनौती बन चुकी है कि भावनाओं और खेल के बीच कैसे संतुलन बनाया जाए।
Read More: Jitiya Vrat 2025: जानें जितिया पारण का समय और व्रत खोलने की विधि
