IND vs PAK Dubai Records: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं। दोनों टीमें अब केवल आईसीसी या एसीसी के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने होती हैं। इस बार एशिया कप में रविवार को एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को महामुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत कर चुकी हैं और अब अपनी लय बरकरार रखने उतरेगीं।
Read More: Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने जितने के बाद दिखाया तेवर,ओमान को हराकर भारत को दी खुली चुनौती
विरोध के बावजूद बीसीसीआई ने दी मंजूरी
आपको बता दे कि, भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच का विरोध भी हो रहा है। वजह है अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला। कई संगठन इस पृष्ठभूमि में मुकाबले पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाएगा। लिहाज़ा यह मुकाबला तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा।
भारत को इसी मैदान पर मिली थी करारी शिकस्त
बताते चले कि, यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लगा था। यहां भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीन टी20 मैच हुए हैं, जिनमें से दो पाकिस्तान ने जीते हैं। भारत को इस मैदान पर मिली शिकस्त आज भी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कड़वी याद बनी हुई है।
तीन मुकाबलों का मिला-जुला रिकॉर्ड
दुबई में दोनों टीमें पहली बार 24 अक्टूबर 2021 को टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। यह किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी। इसके बाद 28 अगस्त 2022 को एशिया कप में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर बदला लिया। लेकिन उसी टूर्नामेंट में 4 सितंबर को पाकिस्तान ने फिर पलटवार करते हुए भारत को पांच विकेट से हराया।
मौजूदा फॉर्म में टीम इंडिया आगे
अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। लेकिन मौजूदा हालात को देखें तो भारत मजबूत नजर आ रहा है। टीम इंडिया मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और उसके पास इस फॉर्मेट के धुरंधर बल्लेबाज और घातक गेंदबाज मौजूद हैं।
भारत ने आसान जीत दर्ज की, पाकिस्तान डगमगाया
एशिया कप में दोनों टीमों ने अपने-अपने शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं। भारत ने जहां यूएई को एकतरफा अंदाज में मात दी, वहीं पाकिस्तान को ओमान से जूझना पड़ा। पाकिस्तान की बल्लेबाजी ओमान के सामने बिखर गई थी, जबकि भारत ने आसान जीत हासिल कर अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। यही वजह है कि आगामी भिड़ंत में टीम इंडिया मनोबल के मामले में आगे दिख रही है।
Read More: Nepal में नई अंतरिम सरकार के गठन के साथ ही चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान,भारत ने किया स्वागत

